फनी बाल कविता : संतरे

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (11:54 IST)
अब तो सबके मन को भाई,
महक संतरों वाली आई। 
 
केसर-केसर जैसी फांकें,
छिल्के के भीतर से झांकें। 
जब एक कली मुंह में डाली,
बज उठा राग तब भोपाली। 
है स्वाद अहा कितना मीठा,
इसके आगे अमृत फीका। 
कूकी तन-मन में शह‌नाई। 
 
हरे-हरे कुछ पीले-पीले। 
बैठे दूल्हे सजे-सजीले। 
कुछ जिद्दी, कुछ बहुत हठीले। 
बातों में भी बहुत रसीले। 
ग्राहक को कैसे ललचाते। 
आंखों-आंखों में मुस्काते। 
मिट्ठू हुए मियां स्वयं भाई।
 
कहीं तीस रुपए दर्जन हैं। 
कहीं आठ सौ रुपए मन हैं। 
कहीं आठ रुपए का नग है,
मूल्य एक-सा ही लगभग है। 
भाव अभी शायद कम होंगे,
तब ही तो थैले भर लेंगे। 
सब‌के मन में आस जगाई। 
 
मजे-मजे से बच्चे खाते,
बूढ़े युवक जूस‌ बनवाते। 
तन को ठंडा कर देते हैं,
मन में गंगा भर देते हैं। 
पथिकों से भी आते-जाते,
संदेशा घर-घर भिजवाते। 
कहते सबसे भेंट-भलाई। 

 
Show comments

गर्मियों में इन 10 बीमारियों का खतरा रहता है सबसे ज्यादा, जानें कैसे करें बचाव

गर्मियों में भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल तो न करें ये 10 गलतियां

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

क्या है ASMR जिसे सुनते ही होता है शांत महसूस? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद

Ramanujan :भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन की 5 खास बातें