बाल साहित्य : दाल-बाटियों के दिन

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
फूल हंसे पत्ते मुस्काए,
दाल-बाटियों के दिन आए।


 
आंगन बीचोबीच अभी मां,
ने कंडे सुलगाए।
बड़े-बड़े बैंगन लेकर फिर,
उनके बीच दबाए।
 
बैठ पटे पर चाची थीं जो,
बाटी गोल बनातीं।
इसका क्या इतिहास रहा क्या,
था भूगोल बतातीं।
बाल मंडली फिल्मी गाने,
ताक धिना धिन धिन धिन गाए।
 
धूप हल्दिया ओढ़े थे सिर,
पर सब जेठे सयाने।
नाच दिखाया काकी ने तो,
गाया था कक्का ने।
अपने-अपने हुनर और हाथ,
कंडे सभी बताते।
लोग अचानक हुए पात्र थे,
जैसे परीकथा के।
ना जाने क्यों छोटी भाभी,
झुका नजर हंसकर शर्माए।
 
घी से भरे कटोरों में जब,
गोल बाटियां नाचीं।
हृदय हुआ फुटबॉल उछाल यह,
बात सौ टका सांची।
लड्डू बने चूरमा के थे,
कितने मीठे-मीठे।
मजे-मजे से खाए थे बस,
गए गले के नीचे।
खाने वाली पता नहीं क्यों कैसे,
फिर भी नहीं अघाए।
 
दाल-बाटियां भटा बना था,
कितना भला-भला था।
जिसके रग-रग कण-कण में बस,
मां का प्यार मिला था।
बड़े-बुजुर्गों ने दिल से ही,
इतना प्यार मिलाया।
मौसम जैसे फूल बना हो,
ताजा खिला खिलाया।
सूरज छुपा छुपाउअल खेले,
बदली फिर-फिर स्वांग रचाए।
 
 
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं