kids story: चिड़ा चिड़ी की रोचक कहानी

WD Feature Desk
बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (19:09 IST)
chidiya rani ki kahani kids story: यह कहानी बहुत ही रोचक है और अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में माताएं या दानी नानी इस कहानी को बच्चों को सुनाती रहती हैं। हालांकि आजकल कोई इस कहानी को नहीं सुनाता है। एक दूसरी चिड़ा-चिड़ी की कहानी कार्तिक पूर्णिमा के अलगे दिन प्रतिपदा को सुनाते हैं यह कहानी उससे अलग कहानी है। यह कहानी एक चिड़िया और चिड़े की चतुराई की कहानी है।
 
एक झाड़ पर चिड़ा और चिड़ी घोंसला बनाकर रहते थे। उनके छोटे छोटे बच्चे घोंसले में रहते थे। बच्चों के लिए वे रोज दाना पानी लाते थे। वह वृक्ष एक गहरे कुंड के पास था। उस कुंड के आसपास छोटे-छोटे गड्ढों में भरे पानी को पी लेते थे। एक दिन वे एक तेज हवा के झोके के चलते दोनों उस कुंड में गिर पड़े और उनके पंख के गिले हो जाने के कारण न तो वे उड़ सकते थे और न ही तैर पा रहे थे।
 
तभी वहां से अचानक एक बिल्ली का गुजरना हुआ। उन्होंने जोर से आवाज लगाकर बिल्ली मौसी से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई। बिल्ली मौसी ने कहा कि मैं तुम दोनों को एक शर्त पर ही बाहर निकाल सकती हूं कि तुम दोनों में से मैं किसी एक को खाऊंगी।
 
यह सुनकर दोनों सोच में पड़ गए और फिर चिड़े ने चिड़िया से कहा कि पानी में डूबकर तो हम दोनों ही मर जाएंगे। इससे अच्छा है कि कम से कम हम दोनों में से कोई एक तो बचेगा जो अपने बच्चों को संभाल लेगा। तभी चिड़िया के दिमाग में एक आइडिया आती है। वह उस आइडिया को धीरे से चिड़े को कान में बता देती है। बिल्ली समझती है कि यह दोनों आपस में निर्णय कर रहे हैं कि कौन मरने के लिए तैयार होगा।
 
फिर चिड़ा कहता है कि ठीक है बिल्ली मौसी आप मुझे खा लेना और मेरी पत्नी को छोड़ देना। यह सुनकर बिल्ली खुश हो जाती है। फिर वह चिड़ा चिड़ी दोनों को कुंड से बाहर निकालकर एक फर्श पर रखकर कहती है- अब में खाती हूं इस चिड़े को।
 
तभी चिड़िया कहती है, अरे बिल्ली मौसी इतनी भी क्या जल्दी है। अभी खाओगी तो मजा नहीं आएगा क्योंकि चिड़ा गिला है। थोड़ा बहुत सूख जाएगा तब खाना, तब अच्छा मजा आएगा। यह सुनकर बिल्ली कहती है कि बात तो तुमने सही कही। अच्छा चलो सूखने देते हैं।
 
कुछ देर बाद चिड़ा चिड़ी दोनों सूख जाते हैं तो चिड़िया, चिड़े को इशारा करती है उड़ने का। तभी चिड़ा फुर्र से उड़ जाता है और उसके पीछे चिड़िया भी उड़ जाती है। बिल्ली यह नजारा देखती ही रह जाती है।

प्रस्तुति: अनिरुद्ध जोशी

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

गर्मियों के मौसम में लगाएं सेब से बना ये फेस पैक, स्किन को मिलेगा भरपूर हाइड्रेशन

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल वाला तरबूज? घर पर ऐसे करें Fake vs Real वॉटरमेलन का टेस्ट

सभी देखें

नवीनतम

kids story: चिड़ा चिड़ी की रोचक कहानी

लालू यादव हुए एम्स अस्पताल में भर्ती, जानिए किस गंभीर बीमारी के कारण करना पड़ा एडमिट

ये किट बनाएगी आपकी छुट्टियों के लुक को स्पेशल और यादगार, नोट कर लें पूरी लिस्ट

समर्स में शरीर की गर्मी बढ़ा देती हैं ये चीजें, पड़ सकते हैं बीमार

kids story : स्टूडेंट का हलवा और ब्रह्म राक्षस

अगला लेख