Motivational Story : इस मेंढक की भांति आप भी बहरे बन जाएं

Webdunia
यह कहानी हमने कई बार सुनी होगी। ओशो रजनीश ने भी अपने किसी प्रवचन में इस कहानी को सुनाया था। यह कहानी किसने लिखी है यह तो हम नहीं जानते परंतु यह बहुत ही प्रचलित कहानी है। इस कहानी से आपको प्रेरणा मिलेगी की जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए सबसे बड़ी बात क्या है।
 
 
कुछ मेंढकों का झूंड कहीं जा रहा था कि तभी अचानक उसमें से 2 मेंढक एक गड्डे में गिर गए। यह देखकर दूसरे मेंढकों को कहा कि अब तुम इसमें से कभी नहीं निकल सकते क्योंकि गड्डा बहुत गहरा है इसीलिए अब निकलने की आस और प्रयास करना छोड़ दो।
 
उन दोनों मेंढकों ने ऊपर खड़े मेंढकों की बाद नहीं सुनी और वे उस गड्डे से निकलने के प्रयास में जुट गए। वे जोर जोर से उछल उछल कर उसे गड्डे से निकलने का प्रयास करने लगे। यह देखकर ऊपर के मेंढक चिल्लाने लगे अरे पागल हो गया? तुम दोनों क्यों व्यर्थ की मेहनत कर रहे हो। व्यर्थ ही एनर्जी वेस्ट कर रहे हो अब तो तुम्हें जीवनभर इसी गड्डे में रहना है तो हार मान लो। 
 
परंतु उन दोनों मेंढकों पर उपर के लोगों की बातों का कोई असर नहीं हो रहा था और वे उनकी बातें सुनकर और भी जोर जोर से उछलने लगे। फिर दोनों में से एक मेंढक ने उपर खड़े मेंढकों की बातें सुन ली और वह निराश होकर एक कोने में जाकर बैठ गया। परंतु दूसरा मेंढक लगातार उछलता ही जा रहा था और उसने अपना प्रयास जारी रखा। इस बीच उपर के मेंढक चिल्ला चिल्ला का उसे समझा रहे थे कि क्यों व्यर्थ ही कूद फांद कर रहे हो, तुम भी उसे दूसरे बैठक की भांति हर मानकर एक कोना पकड़ लो। इसी गड्डे के जीवन से अब संतुष्ट होकर रहो।
 
परंतु वह मेंढक शायद ऊपर से चीख रहे मेंढकों की बात नहीं सुन पा रहा था। बहुत कठिन प्रयास करके के बाद आखिरकार वह मेंढक गड्डे से बाहर निकल ही आया। बार आकर दूसरे मेंढकों से उसे पूछा क्या तुम्हें हमारी समझ में नहीं आई या सुनी नहीं? उस मेंढक को फिर भी कुछ समझ में नहीं आया तब उसने इशारों से बताया कि वो उनकी बात नहीं सुन सकता क्योंकि वह बेहरा है। तुम क्या चिल्ला रहे थे मैं समझ नहीं पाया परंतु मैं सोच रहा था कि शायद तुम मेरा उत्साह बढ़ा रहे हो। इसीलिए मैंने प्रयास नहीं छोड़ा।... सभी मेंढक उसके इशारों की यह बात समझकर दंग रह गए।
 
सीख : इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि लोग क्या कर रहे हैं या लोग क्या सोचेंगे इस बात का हम पर कोई असर नहीं होना चाहिए। लोग चाहे जो भी कहें आप अपने आप पर विश्‍वास रखें और अपने प्रयास को जारी रखें। एक न एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी। दूसरा यह शिक्षा भी मिलती है कि दूसरा का हौसला बढ़ना चाहिए तोड़ना नहीं। इसलिए हमेशा सकारात्मक बोलें। कड़ी मेहनत, खुद पर विश्वास और सकारात्मक सोच से ही सफलता अर्जित की जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

सभी देखें

नवीनतम

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

अगला लेख