21 दिसंबर को प्रलय की भविष्यवाणी अफवाह

Webdunia
मंगलवार, 18 दिसंबर 2012 (13:49 IST)
FILE
प्रसिद्ध खगोलविद् डीपी दुरई ने 21 दिसंबर को दुनिया के खात्मे की भविष्यवाणी को महज अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगला शुक्रवार भी एक सामान्य दिन होगा।

नासा के शिक्षाविद और एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक दुरई ने कहा कि 21 दिसंबर को कुछ अलग माना जाएगा क्योंकि यह शीत संक्रांति का दिन होगा और दुनिया इस दिन खत्म नहीं होने वाली।

उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर 2012 भी एक अन्य सामान्य दिन ही होगा। इसकी खासियत बस इतनी होगी कि इस दिन शीत संक्रांति होगी। इस अवसर पर सूर्य आकाश में दक्षिणतम बिंदू पर होगा और दिन की लंबाई सबसे छोटी होगी। दुरैई ने कहा कि प्रलय की ये कहानियां इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए हाल के हफ्तों में दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं और भारत भी इनसे कुछ अछूता नहीं है।

दुनिया भर में फैली इस अफवाह के बारे में खगोलविद ने कहा कि इस अफवाह के पीछे कई लोगों का यह यकीन है कि लातिन अमेरिका की माया सभ्यता के कैलेंडर में 21 दिसंबर 2012 को अंतिम दिन के रूप में दर्शाया गया है और इसके बाद धरती पर जीवन चक्र खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि धरती के नष्ट होने के बारे कई अन्य सिद्धांत भी प्रचलन में हैं। उनमें से एक यह है कि धरती और ‘निबुरू’ नामक सौरमंडल के एक ग्रह के बीच की टक्कर से यह नष्ट होगी। यह सौरमंडल अब तक खोजा नहीं जा सका है।
उन्होंने कहा कि खगोलविदों ने दूरबीनें और अंतरिक्ष संसूचकों की मदद से सौर मंडल का व्यापक सर्वेक्षण किया है। हमारे सौरमंडल में ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिसे हम परिकल्पित एक्स ग्रह या निबुरू कह सकें।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2012 में पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की ध्रुवीयता के उल्टे हो जाने और सौर उच्चिष्ठता होने के दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। उन्होंने अन्य खगोलविदों के हवाला से कहा कि इस बार सौर उच्चिष्ठता में ज्यादा प्रबलता नहीं होगी इसलिए भूचुंबकीय क्षेत्र में किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह बात तय मानिए कि एक प्रबल सौर तूफान पृथ्वी की चुंबकीय ध्रुवीयता को उल्टा नहीं कर सकता।

दुरई ने कहा, एक अन्य सिद्धांत में पृथ्वी, सूर्य और पृथ्वी की आकाशगंगाओं के केंद्र के एक ऐसे दुर्लभ संक्रेंद्रण की बात कही गई है जो बहुत ज्यादा गुरुत्वीय अस्थिरता पैदा कर देगा। लेकिन अभी तक ऐसी किसी व्यवस्था की खोज नहीं की जा सकी है।

इसे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि हर साल में एक बार पृथ्वी, सूर्य और आकाशगंगाओं केंद्र लगभग एक सीधी रेखा में आते हैं लेकिन इससे सूर्य के चारों ओर पृथ्वी या आकाशगंगाओं के चारों ओर सूर्य की गति की व्यवस्था में कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने यह भी कहा कि 1998 में ऐसी व्यवस्था एक बार बन चुकी है। ऐसा फिलहाल दोबारा नहीं होने जा रहा। इसलिए ऐसे किसी संरेक्षण से पृथ्वी के नष्ट होने की घटना भी बिल्कुल असंभव है।

दुरई ने आगे कहा कि माया कलैंडर के द्वारा दर्शाया गया 21 दिसंबर 2012 दुनिया के अंत का दिन नहीं है। इसकी बजाय यह माया सभ्यता के लोगों के अनुसार एक युग का अंत है, जो कि 5,125 वर्ष के अंतराल या 13 बख्तुनों का था। एक बख्तुन लगभग 393 वर्ष का होता है। उन्होंने बताया कि माया सभ्यता के लोग मानते थे कि 13 बख्तुन खत्म होने के बाद एक नया युग शुरू होगा।

आगे उन्होंने कहा कि इसलिए कुछ लोगों की ओर से 21 दिसंबर 2012 को धरती का आखिरी दिन बताने की बात को तो माया सभ्यता का भी समर्थन प्राप्त नहीं है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली : 1984 दंगा पीड़ितों को बड़ी राहत, LG ने नौकरी के मानदंडों में छूट को दी मंजूरी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूछ से बची यात्रियों की जान

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

रुपए में आई गिरावट, क्‍या बढ़ेगी महंगाई, विशेषज्ञों ने जताई यह उम्‍मीद