आविष्कार जिनकी आपको जरूरत नहीं...

Webdunia
कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आविष्कार भी ऐसे होने लगे हैं जिनके बिना भी काम चल सकता है। ऐसे आविष्कारों में डिजाइनर एंड्रयू टिंस्ली के कुछ आविष्कार आते हैं। उन्होंने एक कुकी कैचर बनाया है जो कि आपके बिस्कुट को पकड़ने का काम करेगा। वास्तव में, यह ऐसे बिस्कुट पकड़ने के लिए बना है जो कि गीले होते हैं या तरल पदार्थों में डुबोने पर जिनके टुकडे अलग हो जाते हैं। 
 
वाटफोर्ड, इंग्लैंड के रहने वाले और दो बच्चों के पिता एंड्रयू ने कुकीज कैचर बनाया है जो कि बिस्कुट को डुबाने की प्रक्रिया में टूट जाते हैं या पिघल जाते हैं। उनका यह आविष्कार नायलान से बना जाली का एक पाउच (छोटी थैली या जेब) है जोकि बिस्कुट को पिघलने से बचाने का काम करती है। उन्हें इस आविष्कार की पूर्ति करने के लिए छह सौ ऑर्डर मिल चुके हैं। 
 
ऐसे ही सात अन्य आविष्कार हैं जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे। रोलर बग्गी इनमें से एक है। अगर आप प्राम को धक्का देने से बोर हो चुके हैं तो आप इसके बिल्ट इन स्कूटर पर कूद सकते हैं और सड़क पर सनसनाहट के साथ तेजी से आगे जा सकते हैं। लेकिन इसके साथ आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपने अपने पैरों को भली-भांति ऊपर रख लिया है। 
 
ऐसा ही दूसरा आविष्कार डॉगब्रेला का है जिससे आपका डॉगी सुरक्षित रहेगा और सूखा भी। इसके बिल्ट-इन पट्‍टे या तस्मे को कुत्ते के कॉलर से जोड़ दिया जाता है। और इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है। ऐसे ही अनोखे अवार्ड्‍स में से एक पिज्जा सीजर्स है, जिसका उपयोग करने के लिए आपको इसे पिज्जा की चिकनी सतह पर रखना है और इसकी मदद से आप पिज्जा के मनचाहे टुकड़े कर पाएंगे।   
 
एक ऐसा ही आविष्कार पेन लिड कटलरी का है। यह उन लोगों के लिए बड़े काम का है जो कि नियमित रूप से अपनी डेस्क पर खाते हैं। यह चाकू जैसा फॉर्क और चम्मच है जो कि आपकी कलम के ढक्कन पर बाइरो की तरह फिट हो जाता है। यह सारी चीजें खाने के काम में आ सकती हैं। हैमस्टर केज पेपर श्रेडर भी ऐसा ही नया और विचित्र आविष्कार है। वैसे तो यह चूहों को पकड़ने का औजार है, लेकिन यह पेपर को नष्ट करने और इसे काटने वाले चूहों को भी खुश रखता है। चूहों के सक्रिय होने से यह मशीन भी चलती है। इसलिए इसे पर्याप्त सक्षम भी माना जा सकता है। 
 
एक नया उपकरण सेल्फी लेने के काम में आता है। इसकी बांह इतनी लम्बी होती है और इसमें आप अपना फोन या कैमरा भी लगा सकते हैं और सभी तरह के महत्वपूर्ण तरीके से तस्वीरें ले सकते हैं। पर अगर आपको रात में कहीं जाना हो तो लड़खड़ाकर गिरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए, ना ही आधी रात के समय ‍लैट्रिन जा रहे बच्चों के पैरों पर पैर रखने का कोई खतरा है क्योंकि आपकी ऊन जैसी मुलायम इन स्लिपर्स से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इन चप्पलों में बिल्ट-इन गतिविधियों के प्रति संवेदनशील एलईडी टॉर्चेज लगी होती हैं, जिससे कि आप रात में देख सकते हैं कि आप जा कहां रहे हैं। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

एक्शन में ट्रंप, कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लगा टैरिफ, ट्रेड वॉर की ओर बढ़ी दुनिया

पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली से राजस्थान तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

LIVE: वसंत पंचमी से एक दिन पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, एक्शन में CM योगी

बजट में मध्यम वर्ग को राहत, असल में कितना फायदा होगा?

Amrit Udyan : आम जनता के लिए आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान