इस कमरे में सुनाई देती है दिल की आवाज, जानिए दुनिया के सबसे शांत कमरे की हैरान करने वाली बातें

WD Feature Desk
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (14:05 IST)
Quietest Room In The World: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान सुकून और शांति तलाशता है लेकिन जिस कमरे के बारे में आज हम आपको बता रहें हैं वहां इतनी शांति है कि इंसान उसे सहन नहीं कर पाता। सुनाने में ये भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है। ये है दुनिया का सबसे शांत कमरा। ये कमरा इतना शांत है कि यहां  आप अपने दिल की धड़कन और नसों में बहते खून की आवाज भी सुन सकते हैं। आइये वेबदुनिया हिंदी पर आज आपको बताते हैं इस अजीब कमरे के बारे में।

कहां है दुनिया का सबसे शांत कमरा
यह कमरा अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के रेडमंड परिसर स्थित मुख्यालय में बना है। इस कमरे का नाम है एनेकोइक चैंबर (Anechoic Chamber)। एनेकोइक का अर्थ होता है ऐसी जगह जहां किसी भी तरह की प्रतिध्‍वनि या गूंज ना हो। इस कमरे में सन्नाटा इतना अधिक है कि कोई भी व्यक्ति यहाँ 45 मिनट से ज्यादा नहीं रुक सकता। इस चैंबरनुमा कमरे को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर किसी भी तरह की आवाज या इलैक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक तरंग नहीं आ सकती है। इस कमरे में ध्वनि का स्तर माइनस 20.3 डेसीबल तक मापा गया है, जो कि मनुष्य के सुनने की सीमा से भी बहुत कम है। वैज्ञानिकों ने इस कमरे को कंपनरोधी तकनीक से बनाया है।

क्यों ख़ास है कमरे की डिजाइन

इस कमरे की दीवारों, फर्श और छत को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि ध्वनि का कोई भी परावर्तन न हो। यहाँ तक कि इस कमरे में हवा की आवाज़ भी नहीं सुनाई देती। 6 ठोस दीवारों के भीतर बने इस कमरे की हर दीवार 1 फीट मोटी है. इस कमरे में किसी भी तरह की बाहर की आवाज़ अंदर नहीं पहुंच सकती. 21-21 फीट की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई वाले इस कमरे की दीवारों, फर्श और छत को फाइबर ग्लास से बनाया गया है. इसीलिए यहां कोई भी आवाज़ नहीं गूंजती। 

क्या होता है अजीब अनुभव?
इस कमरे में जाने के बाद आपको एक अजीब सा अनुभव होता है। आपको लगता है जैसे आपके आसपास कोई नहीं है। आपको अपनी साँसों की आवाज़, दिल की धड़कन और यहाँ तक कि हड्डियों के चटखने की आवाज़ भी सुनाई देती है। इस कमरे में जाकर व्‍यक्ति अपने शरीर से उत्‍पन्‍न होने वाली कई आवाजें सुन सकता है। कुछ लोगों को इस कमरे में चक्कर आने लगते हैं और कुछ लोगों को डर भी लगने लगता है। इस कमरे में इतनी शांति होती है जिसकी आदत ना होने की वजह से इंसान को अजीब अहसास होता है। जिन लोगों ने इस कमरे में समय बिताया है वे बताते हैं कि यहां भ्रम का अनुभव होता है।  

 
क्यों बनाया गया यह कमरा?
माइक्रोसॉफ्ट ने इस कमरे को बनाने का मुख्य उद्देश्य था ध्वनि और कंपन पर रिसर्च करना। इस कमरे का उपयोग उत्पादों की गुणवत्ता और ध्वनि को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, इस कमरे का उपयोग वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के लिए भी किया जाता है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह कमरा है माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में तैयार किया था। इस कमरे को दुनिया के सबसे शांत कमरे के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। यह कमरा विज्ञान और तकनीक का एक अद्भुत उदाहरण है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

77वें जन्मदिन पर लगाए 77 पौधे, जनक दीदी ने दिया प्रकृति प्रेम का संदेश

दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ समारोह, CM के नाम पर अब भी सस्पेंस

आतिशी का भाजपा पर सवाल, क्यों नहीं चुन पा रही मुख्‍यमंत्री का नाम

MP: कांग्रेस ने BJP पर लगाया प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप

अगला लेख