लेकिन बीबीसी कैमरा दल के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने ही 5-6 घंटों में ही हिमलंब का निर्माण होते देखा है। फ्रोजन प्लैनेट नामक कार्यक्रम के लिए फिल्माए जाने के बाद बीबीसी कैमरामैन ह्यू मिलर और डग एंडरसन बेहद उत्साहित हैं। दोनों ने शून्य से कई डिग्री कम तापमान में अंटार्कटिका के नजदीक लिटिल रैजरबैक आइलैंड पर इसे फिल्माने में कई दिनों तक कड़ी मेहनत की।