एक अनुसंधान के अनुसार पिछले साल मई-जून में उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में लाखों लोगों के गंगा में डुबकी लगाने के दौरान 'एंटीबायोटिक प्रतिरोधी सुपरबग' का स्तर साल के अन्य दिनों के मुकाबले 60 गुना अधिक पाया गया।
ऊपरी क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी के जल के नमूनों के अध्ययन के बाद दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आइआइटी) व ब्रिटेन स्थित न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से रहस्योद्घाटन किया है कि एशिया के सबसे प्राचीन स्थलों में एक में एंटीबायोटिक प्रतिरोधी सुपरबग का तेजी से प्रसार हो रहा है और यह स्थानीय नहीं, वैश्विक समस्या बनता जा रहा है।
क्या है सुपरबग.... पढ़ें अगले पेज पर....
कैसे रुकेगा सुपरबग का कहर... पढ़ें अगले पेज पर...