पुरुषों को भी नाक छिदवाना चाहिए, जानिए 5 कारण

अनिरुद्ध जोशी
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (16:09 IST)
लाल किताब में नाक छिदवानकर उसमें चांदी का तार डालकर 43 दिनों तक रखने की सलाह दी जाती है। कुंडली की कुछ स्थिति ऐसी होती है जबकि पुरुषों को भी नाक छिदवाने की सलाह दी जाती है। आखिर ऐसा क्यों जानिए 5 कारण।
 
 
1. यदि बुध या चंद्र अष्टम भाव में होकर बुरा फल दे रहे हैं तो नाक छिदवाना जरूरी है। 
 
2.यदि चंद्र षष्टम भाव में बैठकर बुरा फल दे रहा है तो भी नाक छिदवाना जरूरी है।
 
3. बुध खाना नंबर 9 में हो या बुध खाना नंबर 12 में बैठा हो तो नाक छिदवाते हैं। हालांकि यहां लाल किताब के अनुसार इससे बुध नष्ट होकर चंद्र स्थापित हो जाता है। गुरु के घर में बैठा बुध मंदे फल देता है।
 
4. चंद्र या बुध कहीं भी बैठकर मंदा फल दे रहे हों तब भी नाक छिदवा लेना चाहिए, लेकिन किसी लाल किताब के विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर।
 
5. कई बार राहु की रुकावट और मंदे फल को रोकने के लिए भी नाक छिदवाने का कार्य किया जाता है।

 
क्यों जरूरत है नाक छिदवाने की : हमारे शरीर का प्रत्येक भाग किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। लाल किताब अनुसार नाक का अगला सिरा बुध का और पूरी नाक ही बृहस्पति की होती है। नाक से जो वायु का आवागमन हो रहा है वह बृहस्पति की वायु है। इसीलिए नाक का साफ-सुथरा होना जरूरी है। यदि आपकी सांसों में रुकावट है तो यह रुकावट गुरु की है। इससे बुध पर भी बुरा असर होता है।

 
सांसों को या गुरु को रोकने वाला राहु होता है। बुध का खराब होना व्यापार और नौकरी में नुकसान और गुरु का खराब होना भग्य और प्रगति में बाधक है। अत: नौकरी या व्यापार में यदि बुध, चंद्र या राहु के कारण रुकावट आ रही है तो इस रुकावट के लिए नाक छिदवाते हैं। राहु के द्वारा पैदा की गई रुकावट को दूर करने के लिए चांदी अर्थात चंद्र की मदद ली जाती है। इसीलिए नाक में चांदी का तार डाल कर हवा के रास्ते मुक्त किए जाते हैं। राहु को शांत कर सकता है तो वह एक ही ग्रह है चंद्रमा। इसीलिए चांदी की तार नाक के अंदर डाली जाती है। इससे बृहस्पति की सांसे खुली हो जाती है। यनी की जो हमारा भाग्य है वह जाग जाता है। मूलत: यह उपाय बुध को ठीक करने के लिए किया जाता है। 
 
कब नाक छिदवाएं?
बुधवार की शाम को नाक छेदकर उसमें चांदी का तार डालें और फिर बृस्पति के दिन मंगल का दान यानी की पताशे की मीठाई, लड्डू इनका दान करना भी जरूरी है।
 
सावधानी : नाक छेदन का उपाय कुंडली में राहु और बुध की स्थिति को देखकर ही करना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mahabharat Mosul War : मौसुल के युद्ध में बच गए यदुवंशियों ने पश्चिम के देशों में जाकर क्या किया?

History of Lord Vishnu: भगवान विष्णु का इतिहास जानें

पूजा किस प्रकार से की जाती है, जानिए पूजन की विधि

Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में जाने के लिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन, कितने दिन पहले लेना होता है टोकन

Hanuman chalisa: यदि इस तरह से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा तो इसका नहीं मिलेगा लाभ

Bada Mangal 2024 : जानें कब-कब रहेगा बड़ा मंगल, कर लिया इस दिन व्रत तो भाग्य बदल जाएगा

Tulsi : तुलसी के पास लगाएं ये तीन पौधे, जीवनभर घर में आएगा धन, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

Jyeshtha month 2024: ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Astro prediction: 18 जून को होगी बड़ी घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है भविष्यवाणी

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगा दिन की शुभता का लाभ, पढ़ें 24 मई का भविष्यफल

अगला लेख