इंदौर की जिस गली में जन्मी थीं लता मंगेशकर, उसे उनके जीते जी नहीं मिल सका उनका नाम

Webdunia
रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (14:42 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के सिख मोहल्ले की जिस गली में 28 सितंबर 1929 को स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म हुआ था, उसे उनके प्रशंसकों की बरसों पुरानी मांग के बावजूद उनका नाम नहीं मिल सका।
 
92 साल की उम्र में मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया, जिसके बाद शहर के संगीतप्रेमियों ने इस गली के नए नामकरण की मांग पूरी न होने के चलते अपने गम और गुस्से का इजहार किया और सुरों की मलिका को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गली में उनके प्रशंसकों का तांता लग गया।
 
लता मंगे शकर को जहर देकर जान लेने की हुई थी कोशिश
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिख मोहल्ले में मंगेशकर जन्मस्थली वाली गली जिला न्यायालय परिसर से सटी होने के कारण कोर्ट वाली गली और चाट-पकौड़ी की कतारबद्ध दुकानों के चलते चाट वाली गली के रूप में मशहूर है।
 
उन्होंने बताया कि इस गली की दुकानों के साइन बोर्ड पर पते के रूप में कोर्ट वाली गली और चाट वाली गली ही लिखा नजर आता है।
 
संगीत और संस्कृति के स्थानीय जानकार संजय पटेल ने बताया, हम स्थानीय प्रशासन से पिछले कई बरसों से मांग कर रहे हैं कि सिख मोहल्ले की इस गली का नाम मंगेशकर के नाम पर कर दिया जाए, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अथक प्रयासों के बावजूद अब तक ऐसा नहीं हो सका है।
 
लता मंगेशकर शादी करना चाहती थीं केएल सहगल से, बचपन का नाम था हृदया
 
उन्होंने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में इस गली का नाम मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति शंकर माधव संवत्सर के नाम पर पहले से दर्ज है।
 
पटेल ने भावुक लहजे में कहा, मंगेशकर के निधन के बाद अब उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों का नाम रखने की देशभर में होड़ लग जाएगी, लेकिन हमें यह पीड़ा हमेशा भीतर ही भीतर सालती रहेगी कि उनकी जन्मस्थली वाली गली का नाम उनके जीते जी उनके नाम पर नहीं रखा जा सका।
 
इस बीच, इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह शहर में उनकी याद को चिरस्थाई बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर जल्द ही कोई घोषणा करेंगे।
 
लालवानी ने कहा, यह सच है कि इंदौर की जिस गली में मंगेशकर का जन्म हुआ था, उस गली का नामकरण उनके नाम पर नहीं हो सका है, लेकिन इस गली के नुक्कड़ पर हमने पिछले साल 28 सितंबर को उनके जन्मदिन पर उनकी तस्वीर के रूप में प्रतीक चिह्न लगाकर उन्हें सम्मान दिया था।
 
संगीत की देवी लता मंगेशकर की आवाज पसंद नहीं आई थी इस प्रोड्यसूर को
 
चश्मदीदों के मुताबिक राज्य के संस्कृति निदेशालय और इंदौर नगर निगम की लगाई यह तस्वीर मंगेशकर जन्मस्थली से चंद कदमों की दूरी पर है और इस पर लिखा है-हमें गर्व है कि सृष्टि के दिव्य स्वर लता मंगेशकर की जन्मस्थली है हमारी नगरी इंदौर।
 
सुरों की मलिका के रूप में मशहूर मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर के एक गुरुद्वारे से सटे सिख मोहल्ले में जन्मी थीं। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर नाटक मंडली चलाते थे और यह मंडली शहर-दर-शहर घूमते हुए इंदौर पहुंची थी। लता के जन्म के कुछ समय बाद उनके परिवार ने इंदौर छोड़ दिया था।

लता मंगेशकर को जहर देकर जान लेने की हुई थी कोशिश
 
हालांकि वक्त की करवटों के साथ सिख मोहल्ले में अब उस घर का वजूद मिट चुका है, जहां लता मंगेशकर का जन्म हुआ था। वर्तमान में इस जगह पर कपड़ों की एक दुकान है जिसके भीतर मंगेशकर के सम्मान में उनकी छवि की भित्तिचित्र कलाकृति लगी है। मंगेशकर के निधन के बाद इस दुकान के सामने उनके गमगीन प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और वे सुरों की मलिका को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बड़े मियां छोटे मियां को 100 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए फ्लॉप होने के 5 कारण

Manoj Bajpayee ने पिछले 14 साल से क्यों नहीं खाया रात का खाना?

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद निजामुद्दीन दरगाह पहुंचीं अर्पिता खान, भाई सलमान खान के लिए मांगी दुआ

पुष्पा से लेकर एनिमल तक, रश्मिका मंदाना की साड़ी ने फैंस को बनाया दीवाना

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमद रामायण में दिखेगी बाल हनुमान की शक्ति और भक्ति

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख