बेहतर रहेगा हमारा मुनाफा-आईसीआईसीआई

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2009 (10:30 IST)
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने भरोसा जताया है कि चालू वित्तवर्ष में उसके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए बैंक खर्चों में कटौती के अलावा ऋण की गुणवत्ता सुधारने पर भी ध्यान दे रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा कि इस साल हमारा मुनाफा पिछले वित्तवर्ष से बेहतर रहेगा। हम ब्याज मार्जिन में सुधार, खर्चों में कटौती और ऋण गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

वैश्विक आर्थिक संकट के कारण आईसीआईसीआई बैंक के शुद्ध लाभ में 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्तवर्ष के दौरान 10 फीसदी की गिरावट आई थी। 1994 में अस्तित्व में आने के बाद पहली बार 2008-09 में आईसीआईसीआई बैंक के पूरे साल के मुनाफे में कमी आई है।

समाप्त वित्तवर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 3758 करोड़ रुपए रहा है, जबकि इससे पिछले वित्तवर्ष में बैंक ने 4158 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कोचर ने कहा कि विकास की कई दिशाएँ होती हैं। इस साल हमारे विकास में सस्ती लागत का जमा शुद्ध ब्याज मार्जिन और मुनाफे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

कोचर ने कहा कि पिछले साल बैंक के वित्तीय प्रदर्शन पर खराब आर्थिक माहौल का असर पड़ा, पर उन्हें भरोसा है कि आर्थिक परिदृश्य में सुधार और बैंक द्वारा अपनाई गई रणनीतियों से मुनाफे में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि हम जो रणनीतियाँ लागू कर रहे हैं, उनसे सुधार होगा। मुझे भरोसा है कि आर्थिक माहौल में सुधार हो रहा है।

कोचर ने बताया कि पिछले पाँच साल के दौरान बैंक के मुनाफे में सालाना औसतन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि बैंक के शेयरों पर रिटर्न (आरओई) पिछले तीन साल के दौरान आठ प्रतिशत रहा है। हम आरओई को न केवल दो अंकों में, बल्कि उससे भी ऊपर ले जाना चाहते हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

LIVE: UPPSC का बड़ा एलान, 22 दिसंबर को 2 पालियों में PCS परीक्षा