7.2 अरब डॉलर की बड़ी डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के बीच करार

Webdunia
सोमवार, 21 फ़रवरी 2011 (20:17 IST)
FILE
ब्रिटेन में पंजीकृत पेट्रोलियम जगत की प्रमुख कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) ने भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 23 तेल और गैस उत्खनन परियोजनाओं में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने सौदा किया है। इसके तहत बीपी रिलायंस को 7.2 अरब डॉलर की राशि अदा करेगी।

कंपनी एक संयुक्त उद्यम के तहत रिलायंस की आंध्र तट के पास बंगाल समुद्र में स्थित प्रतिष्ठित केजी-डी6 समेत इन परियोजनाओं में हिस्सेदारी के लिए 7.2 अरब डॉलर का भुगतान करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीपी भविष्य में निकासी बेहतर होने पर इस सौदे के लिए 1.8 अरब डॉलर की राशि और देगी है। दोनों कंपनियाँ गैस प्राप्त करने और उसके विपणन के लिए संयुक्त उद्यम बनाने पर भी सहमत हुई हैं। इसमें दोनों की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक बीपी द्वारा रिलायंस को किए जाने वाले भुगतान समेत इस उपक्रम में कुल निवेश 20 अरब डॉलर का हो सकता है। बयान के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और बीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब डुडले ने दोनों भागीदारों के बीच संबंधों की रूपरेखा और इस करार पर लंदन में हस्ताक्षर किए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह करार दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त कुशलता और भारत के गहरे समुद्र में अधिक से अधिक तेल खोज के लिए लाभदायक होगा, जो देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देगा।

बीपी के अध्यक्ष कार्ल हैनरिक स्वानबर्ग ने कहा इस भागीदारी से बीपी का उभरते बाजारों में हिस्सा बढ़ेगा। बीपी पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है। कंपनी रिलायंस के साथ 2008 से ही काम कर रही है और उसका गहरे पानी ब्लाक डी-17 में हिस्सा है।

रिलायंस ने कहा है कि इस समझौते से उसे गहरे समुद्र में तेल गैस उत्खनन और परियोजनाओं के विकास में बीपी के विश्वस्तरीय अनुभवों का लाभ मिलेगा। दोनों के बीच जिन 23 तेल एवं गैस प्रखंडों के लिए भागीदारी का सौदा हुआ है, उनका संयुक्त क्षेत्रफल 270000 वर्ग किलोमीटर है। (एजेंसियाँ/वेबदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

पप्पू यादव क्यों भड़के मोदी के मंत्री पर, RENEET वाली टीशर्ट बनी चर्चा का विषय

CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

ओम बिरला से बोले अखिलेश, सत्तापक्ष पर भी हो स्पीकर का अंकुश