पीयूष गोयल बोले, भारत को निवेश का अगला गंतव्य मानें अमेरिकी कंपनियां

Webdunia
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (14:58 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका की कंपनियां भारत को निवेश का अगला गंतव्य मानें।
 
उन्होंने इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा 'वैश्विक वित्त एवं निवेश नेतृत्व' विषय पर आयोजित अमेरिकी शिखर सम्मेलन को बुधवार को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 5 साल में दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किए जाने योग्य है।
ALSO READ: अमेरिका ने शुरू की H-1b पदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा
उन्होंने कहा कि हम लालफीताशाही (रेड टेप) से लाल कालीन (रेड कारपेट) की ओर बढ़ रहे हैं। हम अतीत की जंजीरों से बाहर निकल रहे हैं और विदेशी निवेश के लिए खुले व उदार गंतव्य में तब्दील हो रहे हैं। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2017 में 126 अरब डॉलर था, जो बढ़कर 2019 में 145 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
 
मंत्री ने अमेरिका के निवेशकों को आकर्षित करते हुए कहा कि भारत रसद (लॉजिस्टिक्स) की लागत को कम करने के लिए इस क्षेत्र में सुधार के साथ ही कई कर सुधार की दिशा में बढ़ रहा है। गोयल ने कहा कि हमारे पास दिवालिया कानून हैं। भारत का कॉर्पोरेट कर दुनिया में सबसे कम है। मेरा अपना मंत्रालय 'प्लग एंड प्ले' और 'क्लस्टर डेवलपमेंट' पर काम कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हम एक वास्तविक सिंगल विंडो सिस्टम पर गौर कर रहे हैं, जो कंपनियों और व्यवसायों के लिए भारत में काम करना आसान बनाता है। हम तेजी से पंजीकरण, बुनियादी ढांचे की आसान उपलब्धता का वादा करते हैं। मंत्री ने इसके अलावा बताया कि तीसरा 'भारत-अमेरिका 2+2 संवाद' 26 और 27 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख