Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple बनी 2 हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी

हमें फॉलो करें Apple बनी 2 हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (09:42 IST)
न्यूयॉर्क। लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल शेयर के बाजार में 2 हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। एप्पल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसियत के मामले में पहली कंपनी थी। सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में 2 हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था।

हालांकि उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1820 अरब डॉलर पर आ चुका है। एप्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन का विनिर्माण चीन में होता है। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से एप्पल उबरने में कामयाब रही है। इस वजह से कंपनी का शेयर इस साल अब तक करीब 60 प्रतिशत चढ़ चुका है।

उल्लेखनीय है कि एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशत योगदान करती हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोना के 69,652 नए मामले, अब तक 28.36 लाख संक्रमित