एप्पल आईफोन 'एक्स' लांच

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (01:05 IST)
कैलिफोर्निया। एप्पल की 10वीं सालगिरह पर आज रात भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे से स्टीव जॉब्स थिएटर में (उसके हेडक्वार्टर में) एप्पल आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन एक्स  की भव्य लांचिंग हुई। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। लांचिंग कार्यक्रम के हाईलाइट्‍स...

'स्टीव जॉब्स थिएटर' में मौजूद लोगों ने आईफोन एक्स की खूबियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। हरेक की जुबां पर 8, 8 प्लस और आईफोन एक्स की ही चर्चा है...एप्पल के नए प्रोडक्ट से पूरी दुनिया को खासी अपेक्षाएं हैं। 

और अंत में टिम कुक ने हर एप्पल कर्मचारी को धन्यवाद दिया है जिसने इसे एक वास्तविकता बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।  कुक ने कहा कि एप्पल वॉच सीरिज 3, 4 के एप्पल टीवी और आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन एक्स आपके जीवन को बदलने के लिए यहां हैं। 
आईफोन 'एक्स' लांच.

iPhone X की लांचिंग के साथ ही बताया गया है कि एप्पल ने अपने फोन को अनलॉक करने के तरीके को फिर से इंजीनियर किया है। फेस आईडी - आईफोन में पहली बार न्यूरल इंजन द्वारा संचालित चेहरे की पहचान की सुविधा मुहैया करवाई है। 

कंपनी का कहना है आईफोन एक्स में सुपर रेटिना​ डिस्प्ले, ट्रूडेप्थ कैमरा प्रणाली, फेसआईडी और ए11 बायोनिक चिप है। फेसआईडी फीचर में उपयोगकर्ता के फोन की तरफ देखने भर से ही वह खुद ब खुद अनलॉक हो जाएगा। 
इसका सरफेस पूरी तरह कांच का होगा और होम बटन हटा दिया गया है। 
 
iPhone X में फेस आईडी के अलावा, आईफोन एक्स में एक नया इमोटिकॉन / स्माइली अनुभव है - एनीमोजी नामक एनिमेटेड इमोजी!

..और इंतजार की घड़ियां समाप्त। कैलिफोर्निया की आज सुबह का सबसे बड़ा पल है...आईफोन एक्स!! आज एक तीसरा आईफोन लांच किया जा रहा है और यह एप्पल की सबसे बड़ी छलांग है!

* आईफोन 8 और 8प्लस मंच पर पेश 

आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस नए तरह के ग्लास व एल्युमिनियम डिजाइन से बना है। यह तीन रंगों में आएगा। इसमें भी रेटिना एचडी डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर है।
 
आईफोन 8 नए ए11 बायोनिक चिप के साथ आ रहा है और यह आईफोन 7 से 70 फीसदी तेज है। इसके कैमरे की खासियत के बारे में बताया गया। 

एप्पल के मंच पर नया 4K एप्पल टीवी पेश गया। इस टीवी की खासियतें बताई गईं। 4K एचडीआर एक संपूर्ण नए स्तर पर आपको टीवी देखने का अनुभव देता है। ए10x फ्यूजन चिप के साथ आता है। यह 4 गुना तेज ग्राफिक्स, नया टीवीओएस, आईट्यून पर आधारित है। यह पुराने एप्पल टीवी की कीमत जितना ही है।
 
नई एप्पल वॉच (घड़ी) सीरीज 3 का प्रदर्शन। यह पूर्ण सेलुलर प्रौद्योगिकी से लैस है। ईटीआईएम नामक एक नए सिम के साथ एलटीई घड़ी है जिसमें 40 लाख गाने आपकी कलाई पर रहेंगे। 


एप्पल की उपाध्यक्ष (रिटेल्स) एंजेला अहरेन्ड्ट्स मंच पर आई और उन्होंने न्यूयॉर्क, पेरिस और मिलान के स्टोर्स के बड़े बदलाव की जानकारी देते हुए रिटेल्स टीम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह एप्पल जीवन को समृद्ध बनाने में मददगार साबित हो रहा है। 

टिम कुक : सर्वप्रथम एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने स्वागत भाषण देते हुए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स को याद किया। कुक ने कहा 'स्टीव जॉब्स थिएटर में आपका स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति होने का यह मेरे जीवनभर का सबसे बड़ा सम्मान है। स्टीव मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और हम सभी को उन्होंने बहुत कुछ दिया है।' 

टिम कुक ने कहा कि हम पृथ्वी के सबसे बड़े टेक कैंपस, एप्पल पार्क पर विस्तार कर रहे हैं। यह 100% अक्षय ऊर्जा पर चलता है। यहां पर इस साल के अंत तक आगंतुक केंद्र सभी के लिए खोल दिया जाएगा।
 
एप्पल कंपनी के एक दशक पूरा होने पर आईफोन 8 के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी लांच किए जाने वाले हैं, जिनमें प्रमुख हैं आईफोन 8 प्लस और 'आईफोन एक्स'। बताया जा रहा है कि इस लांचिंग में 'आईफोन एक्स' की कीमत करीब 1 लाख रुपए से भी अधिक है।
दुनियाभर के आईफोन प्रेमियों की नजरें 'आईफोन एक्स' पर लगी हुई थीं। आईफोन8 की कीमत 999 डॉलर (करीब 67 हजार रुपए) और इके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 1500 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में यह 1 लाख 5 हजार रुपए होने का अनुमान है।
 
एप्पल ने पिछले 10 सालों में अपने चाहने वालों के लिए कुछ नया किया है और इसे पसंद करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एप्पल ने हमेशा अपने कंज्यूमर्स को नए-नए फीचर्स से रूबरू करवाया है। फिर चाहे आईफोन 4 की आकर्षक डिजाइन हो या आईफोन 6एस से आईफोन 7प्लस का सफर।
भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन एक्स की प्रीबुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन8 एवं आईफोन 8 प्लस भारत में 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
 
एप्पल ने कब-कब कौनसे फोन लांच किए :
ओरिजनल आईफोन : 9 नवम्बर 2007 को लांच
3जी आईफोन : 11 जुलाई 2008 को लांच
3जीएस  : 19 जून 2009 को लांच 
एप्पल 4 : 24 जून 2010 को लांच
4एस  : 11 अक्टूबर 2011 को लांच 
एप्पल 5  : 21 सितम्बर 2012 को लांच 
एप्पल 5एस/5सी : 20 सितम्बर 2013 को लांच 
एप्पल 6/6प्लस : 19 सितम्बर 2014 को लांच 
6एस/ 6एस प्लस : 25 सितम्बर 2015 को लांच 
एप्पल एसई : 31 मार्च 2016 को लांच 
एप्पल 7 : 16 सितम्बर 2016 को लांच 

(सभी तस्वीरें एप्पल के पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धार्थ राजहंस के सौजन्य से) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख