भारत में 2020 तक पेश कर सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन : ऑडी

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (19:42 IST)
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी घरेलू बाजार में 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन उतार सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, यह (इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश) इस बात पर निर्भर करता है कि ढांचागत संरचना कितना विकसित हुई है।


ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने आज कहा, ऑडी वैश्विक स्तर पर 2020 तक तीन इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। हम 2019-20 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले चार्ज करने की ढांचागत व्यवस्था होनी चाहिए।

कंपनी ने आज प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू5 के दो नए संस्करण पेश किए, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53.25 लाख रुपए से शुरू है। दूसरे संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 57.6 लाख रुपए है। अंसारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देशभर में चार्ज करने की ढांचागत संरचना का विकास तथा स्पष्ट रूपरेखा की जरूरत है।

उन्होंने कहा, यह (इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश) इस बात पर निर्भर करता है कि ढांचागत संरचना कितना विकसित हुई है। यदि संरचना तैयार है तो हम भारत में इन्हें पेश करने का निर्णय ले सकते हैं अन्यथा हमें इसे टालना होगा। अंसारी ने कहा कि साल अधिक महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि तैयारी महत्वपूर्ण है।

कंपनी की योजना 2025 तक कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल करने की है। वह 2020 से प्रतिवर्ष एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। क्यू5 के नए संस्करण के बाबत उन्होंने कहा, हल्की बॉडी, नए डिजाइन, नए इंफोटेनमेंट, नवोन्मेषी फीचरें आदि ऑडी क्यू5 को हमारे उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी वाहन बनाती है जो रोड और रोड से इतर भी वाहन चलाने का शौक रखते हैं।

क्यू5 की दूसरी पीढ़ी विस्तृत ईंधन दक्षता तथा वजन कम होने के कारण अधिक ताकतवर है। इसमें 2लीटर डीजल इंजन है तथा यह 218 किलोमीटर प्रति घंटे की उच्चतम रफ्तार में सक्षम है। यह 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह वाहन 7-स्पीड ट्रांसमिशन, हिल डेसेंट असिस्ट, 3-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, आठ एयरबैग, एडाप्टिव सस्पेंशन विद डैंपर कंट्रोल आदि जैसे फीचरों से लैस है। ऑडी अब तक वैश्विक स्तर पर इस मॉडल की 16 लाख इकाइयां बेच चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

यह देश दे रहा बच्चे पैदा करने पर पैसा, दुनियाभर में क्‍यों बढ़ रहा 'प्रोनेटालिज्म'

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

Maharashtra : 20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

UP में दीवार से टकराई SUV, दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत, कार में सवार थे 10 बाराती

अगला लेख