ब्लूचिप कंपनियों के CEO का वेतन औसतन 20 करोड़ रुपए

Webdunia
रविवार, 7 अगस्त 2016 (23:38 IST)
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और यह औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है। दो साल पहले यह 10 करोड़ रुपए के करीब था। हालांकि यह अमेरिका में शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के औसत वेतन से काफी कम है। वर्ष 2015 में अमेरिकी कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन 2 करोड़ डॉलर या 130 करोड़ रुपए था।
भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन सार्वजनिक क्षेत्र के अपने समकक्षों से कहीं ऊंचा है। सार्वजनिक क्षेत्र में यह 25 से 30 लाख रुपए है। वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सेंसेक्स की शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार उन्होंने अपने शीर्ष कार्यकारियों को औसतन 19 करोड़ रुपए  का वेतन दिया। इसमें वेतन, कमीशन, भत्ते, इसॉप्स आदि शामिल हैं। शीर्ष कार्यकारियों में कार्यकारी चेयरमैन, सीईओ या प्रबंध निदेशक आते हैं।
 
यह विश्लेषण सेंसेक्स की निजी क्षेत्र की 24 कंपनियों में से 20 द्वारा किए गए खुलासों पर आधारित है। चार कंपनियों ने अभी अपने आंकड़े नहीं दिए हैं। सेंसेक्स के छह सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में से सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक  के आंकड़े उपलब्ध हैं। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को 2015-16 में सिर्फ 31.1 लाख रुपए मिले।
 
सेंसेक्स की निजी क्षेत्र की कंपनियों में 2015-16 में सबसे अधिक वेतन एलएंडटी के एएम नाईक को 66.14 करोड़ रुपए का मिला। इसमें आधे से अधिक अन्य लाभ के रूप में करीब 39 करोड़ रुपए था। इसी तरह इन्फोसिस के विशाल सिक्का को 48.73 करोड़ रुपए तथा ल्यूपिन के देशबंधु गुप्ता को 44.8 करोड़ रुपए मिले। 
 
इस सूची में ज्यादातर बैंकरों का वेतन निचले स्तर पर रहा। एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को 5.5 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर को 6.6 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी के आदित्य पुरी को 9.7 करोड़ रुपए का वेतन मिला।
 
एचडीएफसी लि. के चेयरमैन दीपक पारेख को मात्र 1.89 करोड़ रुपए, वहीं वाइस चेयरमैन एवं सीईओ केकी मिस्त्री को 9.3 करोड़ रुपए तथा प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड को 8.5 करोड़ रुपए का वेतन मिला। इन ताजा आंकड़ों में चार कंपनियों सनफार्मा, मारुति, हीरो मोटोकार्प तथा सिप्ला का ब्योरा उपलब्ध नहीं है। (भाषा) 
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

live : बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

अगला लेख