शेयर बाजार में पांचवें दिन भी तेजी, सेंसेक्स 83 अंक चढ़ा

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2017 (18:58 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के बीच बुधवार को शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन चढ़ते हुए दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 83.20 अंक की बढ़त में 33,561.55 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.15 प्रतिशत यानी 15.40 अंक की मजबूती के साथ 10,342.30 अंक पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा सवा तीन प्रतिशत की तेजी देखी गई। एचडीएफसी के शेयर भी डेढ़ फीसदी चढ़े। एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब में तकरीब सवा-सवा प्रतिशत की गिरावट रही। ल्युपिन के शेयर भी 1.15 प्रतिशत टूटे।
 
सेंसेक्स 90.72 अंक चढ़कर 33,569.07 अंक पर खुला और पहले घंटे में चंद मिनटों के लिए लाल निशान में उतरने के बाद यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान का इसका उच्चतम स्तर 33,654.53 अंक और न्यूनतम स्तर 33,465.23 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 83.20 अंक फिसलकर 33,561.55 अंक पर बंद हुआ। यह 06 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है।
 
निफ्टी 23.90 अंक चढ़कर 10,350.80 अंक पर खुला और 10,368.70 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 10,309.55 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ गत दिवस के मुकाबले 15.40 अंक ऊपर 10,342.30 अंक पर पहुंच गया। यह इसका भी 6 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
बीएसई में कुल 2,866 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,391 में गिरावट और 1,306 में तेजी का रुख रहा जबकि 169 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। छोटी कंपनियों में भी तेजी रही जबकि मझौली कंपनियों का सूचकांक लाल निशान में रहा। बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत फिसलकर 16,785.41 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत चढ़कर 17,853.48 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

Chattisgarh: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद

LIVE: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद

Punjab: मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

आदित्य ठाकरे की मुश्किल बढ़ी, दिशा सालियान के पिता ने हाईकोर्ट की शरण ली

यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन

अगला लेख