New Year में GST में बड़ा फेरबदल, कपड़ों से लेकर जूतों तक सब महंगा

Webdunia
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (18:29 IST)
नई दिल्ली। नए साल में भी आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। सरकार ने कपड़ों, जूतों पर GST की दरों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
 
एक जनवरी से 1000 रुपए से कम दाम वाले कपड़ों पर जीएसटी (GST) की दर 5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जाएगी। इसी तरह 1000 रुपए से कम के जूतों पर भी 12 फीसद जीएसटी लगेगा। 1 हजार से महंगे जूतों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे आम लोगों को इन अत्यावश्यक वस्तुओं के ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
 
एक जनवरी से बुने हुए कपड़ों समेत हैण्डलूम के सारे प्रोडक्ट भी महंगे हो जाएंगे। इन पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। इस तरह रेडिमेड कपड़ों के साथ ही अब कपड़े सिलाना भी महंगा हो जाएगा।
 
भारी विरोध : देश भर के कपड़ा व्यापारी कपड़ों पर जीएसटी की दर बढ़ाने का व्यापारी जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री पहले से रॉ मटीरियल्स की शॉर्टेज और हाई कॉस्ट से जूझ रही है। ऐसे में जीएसटी की दर बढ़ाने का फैसला सही नहीं है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अक्षय जैन का कहना है कि रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी के जीवन में अहम होता है। कपड़ों पर जीएसटी की दर बढ़ाने से महंगाई चरम पर पहुंचेगी।
 
फुटविअर इंडस्ट्री के जुड़े लोग भी दबी जुबान से सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। सितंबर में जबसे सरकार ने नए साल जीएसटी की दर बढ़ाने का फैसला किया है, इनके दाम काफी बढ़ गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 उपभोक्ताओं के लिहाज से खराब रहा है। खाद्य तेल, ईंधन और कई अन्य जिंसों की बढ़ती कीमतों की वजह से इस वर्ष उपभोक्ताओं की जेब पर बहुत भार पड़ा। सब्जी-फल, दाल एवं अन्य वस्तुओं की कीमतें कच्चा माल महंगा होने के कारण बढ़ गईं। बढ़ती कीमतों के अलावा लोगों को आय, रोजगार में कमी और कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी का श्रीलंका में जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

इंदौर की कुल आबादी में से 1 लाख से ज्‍यादा लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में, ये है वजह, हेल्‍थ रिपोर्ट में खुलासा

कर्नाटक में मिनी बस के खड़े ट्रक से टकराने से 5 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे 3 बच्चों की मौत

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या

अगला लेख