दिल्ली में सीएनजी, पीएनजी महंगी

Webdunia
शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (22:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में शनिवार को प्रति किलोग्राम 63 पैसे और पाइपलाइन रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में 1.11 रुपए का इजाफा किया गया। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार को मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गैस की कीमत में यह बढ़ोतरी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने के बाद की है।
 
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 42.60 रुपए प्रति किलोग्राम होगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह कीमत 49.30 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। रेवाड़ी को आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी की कीमत 63 पैसे बढ़ने के बाद 51.62 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 52.25 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
 
चुनिंदा पंपों पर रात 12.30 से सुबह 5.30 बजे के बीच सीएनजी भरवाने पर कंपनी की डेढ़ रुपए प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहकों के लिए सीएनजी की कीमत दिल्ली में 41.10 रुपए प्रति किलोग्राम एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह कीमत 47.80 रुपए प्रति किलोग्राम होगी।
 
कंपनी ने घरों में पाइप से भेजी जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में रविवार से 1.11 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि की भी घोषणा की। दिल्ली में इसकी कीमत अब 27.14 रुपए मानक प्रति घनमीटर से बढ़कर 28.25 रुपए मानक प्रति घनमीटर होगी। इसी प्रकार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 30.10 रुपए मानक प्रति घनमीटर होगी। यहां इसमें 1.26 रुपए मानक प्रति घन मीटर की वृद्धि की गई है। पहले इसकी कीमत 28.84 रुपए मानक प्रति घनमीटर थी।
 
रेवाड़ी को आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी की कीमत में 1.12 रुपए का इजाफा किया गया है। यह अब 29.90 रुपए मानक प्रति घनमीटर होगी। कंपनी दिल्ली में 6.4 लाख और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में 3 लाख घरों में पीएनजी की आपूर्ति करती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में बहुत गिरावट आई है। इससे उसके द्वारा खरीदी जाने वाली प्राकृतिक गैस का आधार मूल्य बढ़ गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख