अनूठी कूलिंग मशीन 'वायु' : कूलर और एयर कंडीशनर दोनों का सुख

Webdunia
वायु की इनोवेटिव कूलिंग मशीन प्रस्तुत 
 
देश में पेटेंट प्राप्त हाइब्रिड तकनीक से बनी अनूठी मशीन 
 
देश में पेटेंट प्राप्त हाइब्रिड तकनीक से बनी अनूठी मशीन वायु को इंदौर में प्रस्तुत किया गया। यह मशीन एक रिवॉल्यूशनरी तकनीक से बनी है। यह एक ऐसा अनूठा प्रोडक्ट है जो ना तो कूलर है ना ही एयर कंडीशनर। यह पूर्णत: ग्रीन प्रोडक्ट है जो बिजली की बचत करने के साथ ही बेहतरीन कूलिंग परफारमेंस भी देता है। इसे इवापोरेटिव कूलर सिस्टम में कंप्रेसर की ब्लेंडिंग कर बनाया गया है। 

मनचाही ठंडक : 
देश के मौसम के अनुसार यह कूलिंग मशीन बड़ी अनुकूल है। वातावरण में 30 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान होने पर यह मशीन 18 से 24 डिग्री का तापमान कर देती है। इसे घरों तथा व्यावसायिक स्थानों पर आसानी से सामान्य कूलर तथा एसी की तरह ही लगाया जा सकता है। यह उमस को नियंत्रित करते हुए ताजा हवा के साथ मनचाही ठंडक देता है। 
 
बिजली की बचत : 
किसी अन्य सामान्य कूलिंग मशीन की तुलना में यह बिजली के बिल में 90 प्रतिशत तक की बचत करती है। इसके चलते इसकी ऑपरेशन इकॉनोमी सर्वश्रेष्ठ है जो निश्चित तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं में लोकप्रिय होगी। 
 
इको फ्रेंडली 
यह मशीन पर्यावरण के प्रति अनुकूल है। इस पर्यावरण हितैषी मशीन में इको फ्रेंडली कलपूर्जे तथा पर्यावरण अनुकूल रेफ्रिजरेंट गैस का प्रयोग किया गया है साथ ही इसके उपयोग में कम से कम बिजली की खपत होती है। इस वजह से इसे उत्तम ग्रीन प्रोडक्ट माना जा सकता है। 
 
इस अनूठे प्रोडक्ट की लॉचिंग के अवसर पर वायु होम एप्लायंसेस(इंडिया) प्रा.लि. के डायरेक्टर प्रणव मोक्षमार ने बताया कि वायु एक पेटेंटेड तकनीक है जिसे हम शीघ्र ही मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित् 6 राज्यों में पहले चरण में एक साथ पेश करेगें। अगले दो वर्षों के भीतर इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी को एक भारतीय एमएनसी के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है। 
 
कंपनी की डायरेक्टर डॉ. प्रियंका मोक्षमार ने जानकारी दी कि वायु अपने ग्राहकों के दिल में जगह बना सके, उनसे सीधे जुड़ सके इसलिए 2 साल तक गहन रिसर्च की गई। 100 से अधिक यूनिट्स के साथ विभिन्न वर्गों के उपभोक्ताओं के यहां इसकी सेवा दी गई और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया मांगे गए। उन समस्त सुझावों और फीडबैक पर अमल करते हुए इस मशीन को तैयार किया गया और फिर सामने लाई गई है उपभोक्ताओं की जरूरत और रूचि के अनुसार संतुष्टि देने वाली कूलिंग मशीन 'वायु'। 
 

डॉ. प्रियंका ने बताया कि ग्राहकों की मन की संतुष्टि और सुविधा के लिए पूरे देश में 'वायु एक्सपिरिएंस जोन' बनाए जाएगें। जिसमें शामिल होकर ग्राहक वायु का लाइव डेमो तथा उसके सभी स्पेशल फीचर्स से अवगत हो सकेगें।    
 
कंपनी के जीएम(सेल्स एवं मार्केटिंग) मनोज सहगल ने बताया कि फिलहाल वायु को क्लासिक, स्मार्ट व कंफर्ट नामक 3 मॉडल्स में प्रस्तुत किया जा रहा है। इन 3 श्रेणी में इन्हें अलग-अलग जरूरतों वाले ग्राहकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। यह सभी मॉडल्स रिमोट से कंट्रोल होते हैं। 
 

 
कैसे काम करता है 'वायु' 
इस कूलिंग मशीन का पावर ऑन करते ही इसमें लगा कंप्रेसर चालू हो जाता है और रेफ्रिजरेंट का प्रवाह कूलिंग कॉइल्स में शुरू हो जाता है। फलस्वरूप इसका पानी ठंडा हो जाता है। यह ठंडा पानी पंप के द्वारा विशेष इवोपरेटिव पैड्स पर सर्कुलेट किया जाता है। बाहर की गर्म हवा इन पैड्स से होकर गुजरती है और इनके संपर्क में आकर तुरंत ठंडी हो जाती है। थर्मोस्टेट के द्वारा कंप्रेसर का रूकना तथा चलना नियंत्रित किया जाता है। इस तरह कंप्रेसर को ज्यादा गर्म होने से बचाया जाता है। कंडेंसर के द्वारा रेफ्रिजरेंट को ठंडा किया जाता है। इस प्रकार उमस और तपन को नियंत्रित किया जाता है। ठंडी हवा को इसमें लगे पंखे के द्वारा मनचाहे स्थान पर प्रवाहित किया जा सकता है।  
Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब