Gold-Silver Price : भारी बिकवाली से सोना 1000 रुपए टूटा, चांदी भी 3500 रुपए लुढ़की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (20:01 IST)
Decline in gold and silver prices : विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण आभूषण विक्रेताओं की भारी बिकवाली के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 1,000 रुपए लुढ़ककर 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी का भाव भी 3,500 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 71,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही और 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000-1,000 रुपए घटकर क्रमश: 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
चांदी का भाव भी 3,500 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 87,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपए की गिरावट आई है।
ALSO READ: Budget 2024 : बजट के ऐलान के बाद 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे
23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपए घटकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। मंगलवार को सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था।
 
सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
ALSO READ: One Nation One Rate से क्या सस्ता होगा सोना, एक भाव से आपका कैसे होगा फायदा
इसके अलावा, न्यूयॉर्क में चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, बृहस्पतिवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने में गिरावट दर्ज की गई। गांधी ने कहा कि इसके अलावा, महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले तकनीकी बिक्री और लंबी अवधि के परिसमापन ने सोने की कीमतों को नीचे ला दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में ढाई साल बाद मिला कोरोना मरीज, हालत स्थिर

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

अगला लेख