Gold-Silver Price : भारी बिकवाली से सोना 1000 रुपए टूटा, चांदी भी 3500 रुपए लुढ़की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (20:01 IST)
Decline in gold and silver prices : विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण आभूषण विक्रेताओं की भारी बिकवाली के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 1,000 रुपए लुढ़ककर 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी का भाव भी 3,500 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 71,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही और 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000-1,000 रुपए घटकर क्रमश: 70,650 रुपए प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
चांदी का भाव भी 3,500 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 87,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपए की गिरावट आई है।
ALSO READ: Budget 2024 : बजट के ऐलान के बाद 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे
23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपए घटकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। मंगलवार को सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था।
 
सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
ALSO READ: One Nation One Rate से क्या सस्ता होगा सोना, एक भाव से आपका कैसे होगा फायदा
इसके अलावा, न्यूयॉर्क में चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, बृहस्पतिवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने में गिरावट दर्ज की गई। गांधी ने कहा कि इसके अलावा, महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले तकनीकी बिक्री और लंबी अवधि के परिसमापन ने सोने की कीमतों को नीचे ला दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

मेरठ में भारी बारिश से भरभराकर गिरा मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

अगला लेख