जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी उछली, 41 हजार पर पहुंची

Webdunia
मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:21 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के बीच घरेलू वैवाहिक जेवराती मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए की छलांग लगाकर 33,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपए की मजबूती के साथ सात माह के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.52 डॉलर की तेजी के साथ 1,308.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की बढ़त में 1,306.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुवावेई को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तनातनी की खबरों से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ गया है।

इसके अलावा 29 और 30 जनवरी को होने वाली दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आने से भी सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला है। विदेशों में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर बढ़कर 15.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वैश्विक तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की बढ़त के साथ 33,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,700 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक मांग बढ़ने और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव में आई तेजी से चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 26 जून 2018 के बाद के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 85 रुपए की बढ़त में 40,075 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि बोले, मुगल जिस देश से आए थे उनकी कब्र को वहीं पटक देना चाहिए

एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेंगे कुणाल कामरा, क्यों लिया अजित पवार का नाम?

सरकारी फसल बीमा में जरूरतमंद किसानों को होता है नुकसान

LIVE: CM रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट, जस्टिस वर्मा मामले पर सर्वदलीय बैठक

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

अगला लेख