Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबरी, भारतीय सेवा क्षेत्र में 18 महीनों में सबसे ज्यादा तेजी, इंडेक्स बढ़कर 56.7 हुआ

हमें फॉलो करें खुशखबरी, भारतीय सेवा क्षेत्र में 18 महीनों में सबसे ज्यादा तेजी, इंडेक्स बढ़कर 56.7 हुआ
, शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (12:26 IST)
नई दिल्ली। भारत के सेवा क्षेत्र में अगस्त में पिछले डेढ़ साल में सबसे तेज गति से विस्तार हुआ है। ऐसा नए काम के मजबूत प्रवाह और मांग की सुधरी दशाओं की वजह से हुआ। एक मासिक सर्वेक्षण में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। कई प्रतिष्ठानों के फिर से खुलने और उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफे के सहारे बिक्री में वृद्धि के कारण 'इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स' जुलाई में 45.4 से बढ़कर अगस्त में 56.7 हो गया।

 
सेवा क्षेत्र में पिछले 4 महीनों में उत्पादन में पहली बार वृद्धि और कारोबारी विश्वास की बहाली दर्ज की गई। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब वृद्धि होता है, जबकि 50 से नीचे अंक संकुचन को दर्शाता है। आईएचएस मार्केट में इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना ड लीमा ने कहा कि कई प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने और टीकाकरण का दायरा बढ़ने के कारण ग्राहकों के विश्वास में सुधार के सहारे भारतीय सेवा क्षेत्र ने अगस्त में वापसी की।

 
अगस्त में सेवा प्रदाताओं को दिए गए नए ऑर्डर में वृद्धि हुई जिससे 3 महीने की कमी का क्रम समाप्त हो गया। हालांकि कंपनियों के नए निर्यात ऑर्डर में और गिरावट देखी गई। मंदी अक्सर महामारी और यात्रा प्रतिबंधों से जुड़ी थी। लीमा ने कहा कि सेवा प्रदाता एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद करते हैं, कंपनियों ने संकेत दिया है कि यदि प्रतिबंधों को हटाना जारी रहे तथा महामारी की और लहरों से बचा जा सके तो आर्थिक पुनरुद्धार को जारी रखा जा सकता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणेशोत्सव और चेहुल्लम की गाइडलाइन: 30 बाय 45 के बनेंगे पंडाल,चल समारोह पर रोक,विसर्जन के लिए 10 की अनुमति