सोना टूटा, चांदी में भी भारी गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (17:30 IST)
नई दिल्ली। डॉलर की मजबूती का असर शुक्रवार को यहां सर्राफा बाजार में देखा गया। मांग घटने से सोना 600 रुपए टूटकर 26500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी 1700 रुपए गिरकर 36150 रुपए किलो पर आ गई।
 
डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में सोना गिरावट में रहा। विश्व बाजार में इसके दाम वर्ष 2010 के बाद सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गए। इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी में आज भाव 600 रुपए टूटकर 26500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
इसके अलावा आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की त्योहारी मांग घटने तथा शेयर बाजार में भारी उछाल के कारण धन का प्रवाह शेयर बाजार की ओर होने से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी भी 1700 रुपए की गिरावट के साथ 36150 रुपए प्रति किलो रह गई।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार दर्शाते आंकड़े और डॉलर की मजबूती ने बहुमूल्य धातुओं की मांग को प्रभावित किया जिसके कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से मुख्यत: सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ गया। सूत्रों ने कहा कि त्योहारी मांग समाप्त होने पर कारोबारी धारणा कमजोर रही।
 
घरेलू बाजार का रुख निर्धारित करने वाले सिंगापुर में सोने के भाव 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1167.49 डॉलर प्रति औंस रह गए, जो जुलाई 2010 के बाद का न्यूनतम स्तर है। दूसरी तरफ चांदी का भाव भी तीन प्रतिशत घटकर 16.00 डॉलर प्रति औंस रह गया जो फरवरी 2010 के बाद का निम्नतम स्तर है।
 
शेयर बाजार में जारी तेजी से निवेशकों का रख इसकी तरफ बढ़ा है। इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 600-600 रुपए घटकर क्रमश: 26,500 और 26,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 400 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी भी 200 रुपए टूटकर 23,900 रुपए प्रति 8 ग्राम रह गई।
 
इसी तरह चांदी तैयार के भाव 1,700 रुपए गिरकर 36,150 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 1980 रुपए की गिरावट के साथ 35,580 रुपए प्रतिकिलो पर आ गई। चांदी सिक्का 4000 रुपए लुढ़ककर लिवाल 61,000 रुपए और बिकवाल 62,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड