Gold-Silver Price : 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (20:06 IST)
Delhi bullion market : आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा रुपए के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 350 रुपए की तेजी के साथ 79200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की कीमत भी 900 रुपए बढ़कर 91700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान चांदी में 3550 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.74 प्रतिशत गिरकर 30.17 डॉलर प्रति औंस रहा। 
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में संघर्ष की स्थिति के कारण बढ़ते वैश्विक तनाव से भी इस सुरक्षित-संपत्ति को मजबूती मिली है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 78,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी...
चांदी में लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही। आज चांदी की कीमत 900 रुपए बढ़कर 91,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान चांदी में 3,550 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बृहस्पतिवार के 78,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 350 रुपए बढ़कर 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
 
कारोबारियों के अनुसार रुपए के कमजोर होने से सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ी है। रुपए में लगभग दो वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट आई और यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 85.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके बाद संभवत: केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से इसकी कुछ गिरावट की भरपाई करने में मदद मिली।
 
शुक्रवार को बैंकों और आयातकों की महीने के अंत में डॉलर मांग बढ़ने के बीच मजबूत डॉलर के कारण यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 85.50 (अस्थाई) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना वायदा 13.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,640.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
ALSO READ: Gold-Silver Price : त्योहारी मांग से सोना उच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव...
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर, शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टियों के बाद कम कारोबार के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसका कारण जनवरी में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालाने के बाद शुल्क दर, कर बदलाव सहित प्रमुख नीतिगत बदलावों की संभावना जताई जा रही है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.74 प्रतिशत गिरकर 30.17 डॉलर प्रति औंस रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख