Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (19:45 IST)
Gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 73050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
ALSO READ: सोना पहली बार 70000 के पार, रचा नया इतिहास
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85,700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 85,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है जो पिछले बंद भाव से 300 रुपए की तेजी को दर्शाता है।
ALSO READ: Gold Prize : 65,150 रुपए के नए रिकॉर्ड पर सोना, लगातार दूसरे दिन बढ़े भाव, चांदी में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर अधिक है। सप्ताहांत में ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण सोने में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू हुआ।
 
गांधी ने कहा कि इसराइल पर ईरान के हमले से जोखिमभरी परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों की रुचि कम हो गई और सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्ति की मांग बढ़ गई। इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 27.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ थी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, हालिया अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम कर दी है।
ALSO READ: सोना फिर ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी का भी नया रिकॉर्ड
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, निवेशकों का ध्यान सोमवार को जारी होने वाले यूरोपीय संघ के आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) और अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों पर होगा जो सर्राफा कीमतों को आगे की दिशा प्रदान करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के 34 फीसदी युवाओं का रक्तचाप असामान्य, मुख्यमंत्री यादव ने जारी की रिपोर्ट

Rajasthan : शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, 1 कांस्टेबल घायल, 2 आरोपी हिरासत में, पुलिसबल तैनात

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

अगला लेख