Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (19:45 IST)
Gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए की तेजी के साथ 73050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
ALSO READ: सोना पहली बार 70000 के पार, रचा नया इतिहास
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपए के उछाल के साथ 85,700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 85,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है जो पिछले बंद भाव से 300 रुपए की तेजी को दर्शाता है।
ALSO READ: Gold Prize : 65,150 रुपए के नए रिकॉर्ड पर सोना, लगातार दूसरे दिन बढ़े भाव, चांदी में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर अधिक है। सप्ताहांत में ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण सोने में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू हुआ।
 
गांधी ने कहा कि इसराइल पर ईरान के हमले से जोखिमभरी परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों की रुचि कम हो गई और सर्राफा जैसी सुरक्षित-संपत्ति की मांग बढ़ गई। इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 27.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ थी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, हालिया अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम कर दी है।
ALSO READ: सोना फिर ऐतिहासिक ऊंचाई पर, चांदी का भी नया रिकॉर्ड
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, निवेशकों का ध्यान सोमवार को जारी होने वाले यूरोपीय संघ के आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) और अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों पर होगा जो सर्राफा कीमतों को आगे की दिशा प्रदान करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन: केजरीवाल

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

नोटों की माला पर झपटा चोर, शादी छोड़ पीछे भागा दूल्हा और पकड लिया

क्या हैं 4 फॉर्मूले जिससे BJP चुन सकती महाराष्ट्र का CM, नया चेहरा या ढाई साल?

UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

अगला लेख