Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (19:15 IST)
Delhi bullion market : खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर खरीदारी के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी भी 700 रुपए बढ़कर 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 96,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया।  
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में पीली धातु के भाव करीब 2,000 रुपए चढ़े हैं। बृहस्पतिवार को चांदी भी 700 रुपए बढ़कर 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 96,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ALSO READ: Gold Rate Today : सोना फिर 80,000 के पार, लगातार तीसरे दिन उछली चांदी
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 80,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को यह 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जिंस और मुद्रा के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने में उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ और उच्चस्तर पर मामूली मुनाफावसूली देखी गई। कॉमेक्स में कीमतों को 2,720-2,725 डॉलर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जबकि एमसीएक्स पर 79,000 रुपए के आसपास अवरोध का सामना करना पड़ा। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 9.70 डॉलर प्रति औंस या 0.35 प्रतिशत गिरकर 2,747 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
ALSO READ: चांदी में बड़ी गिरावट, सोना भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, बुधवार के सत्र में मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद सोना 2,700 डॉलर के पार चला गया। चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि करने से भी धारणा को बल मिला है। मोदी ने कहा कि ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों में कोई भी बदलाव कीमतों में अस्थिरता बढ़ा सकता है।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, व्यापारी अब उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति से भी सर्राफा कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

मस्क ने X को अपनी ही कंपनी XAI को 33 अरब डॉलर में बेचा, जानिए क्यों

ट्रम्प का टैरिफ धमाका: कार बाजार पर संकट, चीन की चेतावनी

ISRO ने उपग्रहों के लिए स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर का 1 हजार घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा

24 घंटे, 15 झटके, 10 हजार मौतों की आशंका, ये है 200 साल में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की पूरी कहानी

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

अगला लेख