नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 54 रुपए की हानि के साथ 45,080 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,134 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत आज मंलगवार के कारोबार में 573 रुपए की भारी गिरावट के साथ 58,961 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,534 रुपए प्रति किलो के भाव पर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,743 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी बांड आय में वृद्धि होने से सोने की कीमत में कमजोरी दिखी।
वायदा बाजार में क्या रहे हाल : मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 87 रुपए घटकर 45,982 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 87 रुपए यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 45,982 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 2,755 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने जमा सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,742.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।(भाषा)