वैश्विक संकेतों, आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना, चांदी कीमतों में तेजी

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (14:20 IST)
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा और मूल्यवान धातु की कीमत 350 रुपए की तेजी के साथ 31,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
 
 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी की कीमत में भी मजबूती आई। गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार को बाजार बंद रहा। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते को बचाने के लिए अमेरिका और कनाडा के एक समझौते पर पहुंचने के बाद मांग में आई तेजी के कारण वैश्विक कारोबारी धारणा काफी सकारात्मक हो गई।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.23 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया था जिसके कारण बहुमूल्य धातुओं का आयात महंगा हो गया। इस स्थिति ने भी सोने की कीमतों में आई तेजी को समर्थन प्रदान किया।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ सप्ताहांत में 1,202.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 14.63 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई, जो स्थानीय आभूषण कारोबारियों की दैनिक लिवाली बढ़ने एवं सकारात्मक वैश्विक संकेतों के अनुरूप क्रमश: 32,030 रुपए और 31,880 रुपए तक मजबूत हो गई। सप्ताहांत में ये कीमतें 350-350 रुपए की भारी तेजी दर्शाती क्रमश: 31,900 रुपए और 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
 
गिन्नी की कीमत में भी कुछ मजबूती दिखाई दी और यह 100 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 24,600 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी वाले अनुबंधों की कीमत भी 700-700 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 39,800 रुपए और 39,275 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। दूसरी ओर छिटपुट सौदों के कारण चांदी सिक्कों की कीमत एक सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव बने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य (Video)

क्या है भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमले का ISI कनेक्शन?

तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया

LIVE: कोतवाली पहुंचे संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क, कहा जांच में सहयोग करूंगा

अगला लेख