सोने में रिकॉर्ड तेजी, दाम 38000 के पास पहुंचे

Webdunia
बुधवार, 7 अगस्त 2019 (14:38 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में सोने में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 1060 रुपए की छलांग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 37 हजार के पार पहुंची है।

यह इस साल बजट के बाद से दूसरा मौका है जब यह एक दिन में एक हजार रुपए से ज्यादा चमकी है। इससे पहले 6 जुलाई को इसमें 1300 रुपए की तेजी देखी गई थी। इसके अलावा 11 जुलाई को यह 930 रुपए और 5 अगस्त को 800 रुपए प्रति 10 ग्राम उछल गई थी। संसद में 5 जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 3750 रुपए महंगा हो चुका है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 650 रुपए की मजबूती के साथ 2 मार्च 2017 के बाद के उच्चतम स्तर 43670 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में आज सुबह से ही भारी उथल-पुथल रही। स्थानीय मांग सुस्त बनी हुई है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढ़ने के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं।

इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए में रही गिरावट से भी पीली धातु को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 14.05 डॉलर चमककर 1487.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1489.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है।

मंगलवार को भी इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। अक्टूबर का अमेरिकी सोना वायदा 14.30 डॉलर चढ़कर 1492.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.32 डॉलर की बढ़त में 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख