Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली बाजार में सोना सस्ता हुआ, चांदी भी 600 रुपए टूटी

हमें फॉलो करें दिल्ली बाजार में सोना सस्ता हुआ, चांदी भी 600 रुपए टूटी
, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (19:24 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी तथा स्थानीय स्तार पर मांग के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपए घटकर 40,422 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
सोमवार को सोना 40,483 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 602 रुपए की हानि के साथ 47,083 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि सोमवार का भाव 47,685 रुपए था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी तथा स्थानीय स्तर पर हाजिर मांग नदारद होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 61 रुपए की गिरावट रही। 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ क्रमश: 1,544 डॉलर प्रति औंस और 17.75 डॉलर प्रति औंस पर थे। निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते के ब्योरे का इंतजार है। इसका असर वैश्विक सर्राफा बाजार पर है और जहां नरमी का रुख है। भारत में शेयर बाजारों में लगातार गर्माहट से सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIH प्रो हॉकी लीग में भारत का पहला मुकाबला हॉलैंड से होगा