सोना और सस्ता हुआ, चांदी में तेजी

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (16:30 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बावजूद घरेलू खुदरा जेवराती मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहता हुआ 100 रुपए फिसलकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 100 रुपए चमककर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.12 डॉलर चढ़कर 1,285.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया वायदा भी 0.6 डॉलर की तेजी में 1,291.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 17.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
विश्लेषकों का कहना है कि मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने को लेकर की गई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ी है।
 
अमेरिकी प्रांत अरिजोना के फीनिक्स में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि अगर हमें सरकार का कामकाज भी करना पड़े तब भी दीवार बनेगी। निवेशकों की नजर अमेरिकी प्रांत व्योमिंग के जैक्सल होल में आगामी शुक्रवार को आयोजित होने वाले आर्थिक नीति सम्मेलन पर भी टिकी है। शुक्रवार को फेड अध्यक्ष जेनेट येलेन भी भाषण देने वाली हैं और उससे ब्याज दर बढ़ाए जाने के रुख का पता चलेगा। (वार्ता)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख