नरम मांग से सोना फिसला, चांदी में भी गिरावट

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (18:17 IST)
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की नरम मांग से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
 
औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी पर दबाव देखा गया। चांदी 250 रुपए गिरकर 40,350 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रहने के साथ वैश्विक स्तर पर सोने में नरम रुख रहा। पिछले हफ्ते आए अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के नजरिए का समर्थन किया जिसके चलते डॉलर मजबूत हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,247.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 1.06 प्रतिशत गिरकर 15.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं की नरम मांग से भी सोने के भाव में गिरावट रही। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए और 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले 2 कारोबारी सत्रों में सोना 230 रुपए गिरा था, हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
 
चांदी हाजिर 250 रुपए गिरकर 40,350 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपए गिरकर 39,040 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई, वहीं दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपए और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

शेयर बाजार में गिरावट को लेकर अखिलेश ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

टैरिफ की दहशत से शेयर बाजार में भूचाल, मुश्किल समय में क्या करें निवेशक?

अमेरिकी सीनेट से पारित हुआ Trump Tariff, विपक्ष ने जताया कड़ा विरोध

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने की वार्ता, रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए

तीसरी बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कामरा

अगला लेख