शादियों की मांग से सोने के भावों में तेजी

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:55 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मंगलवार को पीली धातु में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 865 रुपए फिसलकर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,187.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,190.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के स्थिर रहने के बीच निवेशकों की निगाह फिलहाल पेट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर लगी हुई है जिसका प्रमुख एजेंडा कच्चा तेल का उत्पादन सीमित करना है ताकि कीमतों में सुधार हो सके।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर फिसलकर 16.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैवाहिक मांग आने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर टिकी रही। 
 
चाँदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। इस कारण चांदी हाजिर 865 रुपए लुढ़ककर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह इस साल 09 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 945 रुपए कमजोर पड़कर 40,235 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मांग से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपए के सवा तीन साल के निचले स्तर के करीब रहने से भी इसमें बढ़त देखी गई है। हालांकि औद्योगिकी मांग घटने से चांदी पर दबाव ज्यादा रहा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा

अगला लेख