शादियों की मांग से सोने के भावों में तेजी

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:55 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मंगलवार को पीली धातु में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 865 रुपए फिसलकर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,187.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,190.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के स्थिर रहने के बीच निवेशकों की निगाह फिलहाल पेट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर लगी हुई है जिसका प्रमुख एजेंडा कच्चा तेल का उत्पादन सीमित करना है ताकि कीमतों में सुधार हो सके।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर फिसलकर 16.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैवाहिक मांग आने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर टिकी रही। 
 
चाँदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। इस कारण चांदी हाजिर 865 रुपए लुढ़ककर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह इस साल 09 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 945 रुपए कमजोर पड़कर 40,235 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मांग से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपए के सवा तीन साल के निचले स्तर के करीब रहने से भी इसमें बढ़त देखी गई है। हालांकि औद्योगिकी मांग घटने से चांदी पर दबाव ज्यादा रहा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो टांगें तोड़ देंगे, CM हिमंत विश्व शर्मा की चेतावनी

अब बिलावल के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान का अतीत आतंकी संगठनों से जुड़ा

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

सभी देखें

नवीनतम

Karnataka : 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 66 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी

सोना फिर चढ़ा, चांदी भी उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...

Indore : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार

13 साल के स्टूडेंट को लेकर भागी टीचर, कहा- गर्भ में पल रहे मेरे बच्चे का बाप है

भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है : नरेंद्र मोदी

अगला लेख