सोने में गिरावट, चांदी में स्थिरता

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2016 (17:13 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में नरमी का रुख होने और मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और  ग्राहकों की मांग कमजोर रहने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 185 रुपए गिरकर 29,040 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी ओर छिटपुट समर्थन से चांदी 39,200 रुपए प्रति किलो के स्तर पर स्थिर रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोना 5 सप्ताह के उच्च स्तर से नीचे आ गया। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण  विक्रेताओं और फुटकर ग्राहकों की घटती मांग की वजह से मुख्य तौर पर सोने की कीमतों में  गिरावट आई।
 
घरेलू बाजार में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले वैश्विक बाजार सिंगापुर में सोने की कीमत  0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,241.20 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि चांदी की कीमत  0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.38 डॉलर प्रति औंस रह गई।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए के चढ़ते भाव के कारण इन बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो  गया। इसके कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इस बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में  डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 66.92 रुपए प्रति डॉलर हो गया।
 
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 185-185 रुपए की  गिरावट के साथ क्रमश: 29,040 रुपए और 28,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। शनिवार  के कारोबार में सोने में 505 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी को फुटकर लिवाली का  कुछ समर्थन प्राप्त हुआ और इसकी कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 22,900 रुपए प्रति 8  ग्राम पर बंद हुई।
 
चांदी तैयार अपने 39,200 रुपए प्रति किलो के पूर्व स्तर पर स्थिर रही जबकि सटोरिया लिवाली  समर्थन से साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 75 रुपए की तेजी के साथ 39,155 रुपए प्रति किलो पर  बंद हुई। चांदी सिक्का लिवाल 67,000 रुपए और बिकवाल 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर  अपरिवर्तित बंद हुआ। (भाषा) 
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

बेटे ने बलात्कारी बाप को दिलाई 10 साल की सजा, मां को 30 साल बाद मिला इंसाफ

चुनाव के बीच शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मेक्‍सिको में गिरा स्टेज, भगदड़ में कुचल गए 9 लोग, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

Pune Porsche Accident: दो इंजीनियरों को कुचलने वाले रईसजादे के दादा का क्‍या है छोटा राजन कनेक्‍शन?

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज

अगला लेख