सोने-चांदी में मामूली गिरावट

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (18:07 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी उतरने से सोना-चांदी दोनों 50-50 रुपए फिसल कर क्रमश: 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम और 42,950 रुपए 
प्रति किलोग्राम बोले गए। 
 
भू-राजनीतिक तनावों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लंदन में सोना हाजिर पिछले साल नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 1,295.42 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद 1.70 डॉलर की बढ़त में 1,289.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.7 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,291.2 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि रविवार को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से भू-राजनैतिक तनाव बढ़ गया है। 
 
हालांकि कथित तौर पर परीक्षण विफल रहा था। इन कारणों से निवेशक शेयर बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु के प्रति ज्यादा लिवाल रहे जिससे सोने के दाम बढ़े हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 18.57 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
कमजोर मांग के बीच स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया । सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,500 रुपए पर टिकी रही।
 
चांदी हाजिर में भी 50 रुपए की गिरावट रही और यह 42,950 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी, वहीं चांदी वायदा 10 रुपए की मामूली बढ़त में 42,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: गत दिवस के 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में मांग कमजोर रहने से सोना टूटा है। हालांकि, वैश्विक तेजी ने इसे ज्यादा नहीं गिरने दिया। वैश्विक मजबूती को देखते हुए आने वाले समय में इसमें तेजी की उम्मीद है। (वार्ता) 
Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख