HDFC Bank net profit: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 16,475 करोड़ रुपए रहा था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ (net profit) जून तिमाही में 18,155 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,174 करोड़ रुपए था।
ALSO READ: बड़ी खबर, 50,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 99,200 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,701 करोड़ रुपए थी। सूचना के अनुसार बैंक का कुल खर्च जून तिमाही में 63,467 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 59,817 करोड़ रुपए था।
ALSO READ: HDFC बैंक के CEO के खिलाफ 1000 करोड़ का मानहानि केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुछ घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.46 प्रतिशत था। बैंक ने बताया कि उसका कुल प्रावधान आलोच्य तिमाही में बढ़कर 14,442 करोड़ रुपए हो गए, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,602 करोड़ रुपए था। इसमें 9,000 करोड़ रुपए का अस्थाई प्रावधान भी शामिल है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 30 जून तक बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया, जो तीन महीने पहले 1.33 प्रतिशत था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta