हीरो के ये तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मचाएंगे धूम...

Webdunia
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (19:07 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित तीन नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का शुक्रवार को अनावरण किया, जिसमें एक स्कूटर और दो इलेक्ट्रिक साइकल शामिल हैं। ये तीनों वाहन चालू वर्ष में चरणबद्ध तरीके से भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे।


कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने यहां इन इलेक्ट्रिक वाहनों का अवनावरण करते हुए कहा कि ये तीनों वाहन चालू वर्ष में चरणबद्ध तरीके से भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से एएक्सएलएचई 20 एक हाई स्पीड ई-बाइक है, जो परफॉर्मेंस और कुशलता का सही तालमेल प्रदान करने का वादा करती है। वहीं दूसरी तरफ एटूबी स्पीड और कूओ बूस्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकल हैं, जो रोमांच और फिटनेस को महत्व देने वाले अत्यधिक सक्रिय युवाओं की ज़रूरत पूरी करेंगीं।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माण के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर '10 इयर्स अहेड' नाम से एक अभियान शुरू किया है। पिछले दशक के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में 20 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लांच किए हैं। देश के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ हीरो इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन क्रांति का नेतृत्व कर रही है।

इस अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहिन्दर गिल ने कहा कि कूओ बुस्ट फोर्डेबल इलेक्ट्रिक साइकल है और इसका वजन करीब 20 किलोग्राम है। इसको फोल्ड कर कार में रखा जा सकता है और भीड़ वाले बाजार में आवाजाही के लिए इसका सरलता से उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी के इन उत्पादों के साथ कुछ और नए उत्पाद ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन एएक्सएलएचई 20 में 4000 वॉट की मोटर है। यह वाहन प्रति घंटे 85 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार में दौड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर तक चल सकेगी। इस ई-बाइक की लिथियम आयन बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद लगभग चार घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा भी है, जिससे इसका प्रदर्शन बेहतर हो जाता है।

गिल ने कहा कि एटूबी स्पीड हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी द्वारा विकसित और जर्मन प्रौद्योगिकी पर आधारित इलेक्ट्रिक साइकल है। यह 500 वॉट मोटर से लैस है। इसमें 36 वोल्ट बैटरी है, जिसे 700 बार फुल चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज में 70 किलोमीटर चलती है।

इसकी गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम और आठ गियर वाला शिमानो एक्सटी रियर डाइरिलियर ट्रांसमिशन है। यह टेक्ट्रो डोराडो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक से लैस है। उन्होंने कहा कि एटूबी कूओ बूस्ट इलेक्ट्रिक फोर्डेबल साइकल है, जिसमें 350 वॉट की मोटर है और इसकी अधिकतम गति 32 किलोमीटर प्रति घंटे है। फूल चार्ज में यह साइकल 60 किलोमीटर चलती है।

कूओ बूस्ट में एल्यूमीनियम फ्रेम है और इसका वजन 20 किलो है। यह इलेक्ट्रिक साइकल फोल्ड की जा सकती है और इसका रखरखाव अत्यधिक आसान एवं सुविधाजनक है। इसमें चालकों की सहायता के लिए आठ स्पीड का शिमानो डाइरिलियर गियरबॉक्स लगा हुआ है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख