Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रसाद बोले- स्पेक्ट्रम नीलामी इसी वर्ष, JIO के नाहटा ने कहा- कीमतों पर ध्यान देने की जरूरत

हमें फॉलो करें प्रसाद बोले- स्पेक्ट्रम नीलामी इसी वर्ष, JIO के नाहटा ने कहा- कीमतों पर ध्यान देने की जरूरत
, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (16:00 IST)
नई दिल्ली। संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्पेक्ट्रम मूल्य में सुधार का आश्वासन देते हुए सोमवार को कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी चालू वित्त वर्ष में ही की जाएगी। 
 
प्रसाद ने यहां प्रौद्योगिकी पर आधारित तीन दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 के शुभारंभ के मौके पर यह घोषणा करते हुए कहा कि टेलीकॉम क्षेत्र के लिए आवश्यक सभी नीतिगत सुघार किए गए हैं। अब स्पेक्ट्रम मूल्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसके मद्देनजर स्पेक्ट्रम मूल्य में भी सुधार किया जाएगा।
 
स्पेक्ट्रम कीमतों पर ध्यान देने की जरूरत : रिलायंस जियो बोर्ड के निदेशक महेंद्र नाहटा ने इस मौके पर कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की कीमतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की समय पर उपलब्धता के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करना चाहिए।
webdunia
उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पर समग्र रूप से विचार करने की जरूरत है। 4जी नेटवर्क में 50 अरब डॉलर का निवेश हुआ है और रिलायंस जियो सबसे बड़ा नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि देश में 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम, उपकरण निर्माण, डेवलपर और सर्विस के लिए एक नीति बनाने की जरूरत है।
 
एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने आईएमसी को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में देश में स्पेक्ट्रम का मूल्य करीब सात गुना तक अधिक है। 
 
उल्लेखनीय है कि देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी फिलहाल नहीं करने की सलाह दी है। कंपनियों ने कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले देश में इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर दिया जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी समेत 3 को अर्थशास्त्र का नोबेल