डिप्टी सीईओ और सीएफओ के बाद अब जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने भी दिया इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 14 मई 2019 (21:13 IST)
मुंबई। जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विनय दुबे ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही एयरलाइन के डिप्टी सीईओ और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
 
भारतीय-अमेरिकी मूल के दुबे अगस्त 2016 में जेट एयरवेज से जुड़े थे। इससे पहले वे अमेरिका, यूरोप और एशिया में डेल्टा एयरलाइंस, साबरे इंक और अमेरिकन एयरलाइंस में विभिन्न पदों पर रह चुके थे।
 
जेट एयरेवज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि हम यह सूचित करना चाहते हैं कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।  
 
दुबे के आने से 15 महीने पहले मुख्य कार्यकारी क्रैमर बॉल ने इस्तीफा दिया था। इस अवधि के दौरान अग्रवाल ने कार्यवाहक सीईओ की भूमिका निभाई थी।
 
इससे पहले दिन में जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
 
एयरलाइन के दो शीर्ष अधिकारियों ने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जबकि एसबीआई की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ एयरलाइन के लिए खरीदार ढूंढने का प्रयास कर रहा है।
 
जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को कंपनी से 8,000 करोड़ रुपए वसूलने है। ऋणदाताओं ने कंपनी की 31.2 से 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है। 
 
एसबीआई की मर्चेंट बैंकिंग इकाई एसबीआई कैप्स ने 26 बैंकों के गठजोड़ की ओर से 8 से 12 अप्रैल के दौरान रुचि पत्र मांगा था। उसे चार शुरुआती बोलियां मिली हैं। इन 26 बैंकों के पास एयरलाइन की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 
 
पहले दौर की बोली के बाद निजी इक्विटी कंपनियों इंडिगो पार्टनर्स और टीपीजी, एतिहाद एयरवेज और सॉवरेन कोष एनआईआईएफ का नाम छांटा गया था। अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने जेट एयरवेज में बहुलांश हिस्सेदारी के लिए सीलबंद बोली दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थे

गृहमंत्री अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया

LAC पर क्या हैं हालात, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया

Jharkhand Election : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐलान, सत्‍ता में आए तो मिलेगा 7 किलो राशन

Video : हिजाब के विरोध में लड़की ने यूनिवर्सिटी में उतार दिए कपड़े, ईरान का है मामला

अगला लेख