जेट एयरवेज ऊंची उड़ान को तैयार

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (23:38 IST)
मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने सोमवार को कहा कि बेहतर बैलेंस शीट के साथ ‘कंपनी के लिए और बेहतर दिन आगे आएंगे।’ इसके साथ ही गोयल ने एतिहाद एयरवेज द्वारा जेट के साथ शेयर भागीदारी समाप्त करने की अटकलों को खारिज कर दिया।
 
गोयल ने कंपनी की सालाना आमसभा के अवसर पर कहा कि वित्तीय समझ व लागत पर ध्यान दिए जाने के बलबूते कंपनी ने 2017 की हर तिमाही में मुनाफा कमाया। मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ उसके लिए लगातार आठवीं तिमाही का मुनाफा रहा।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017 में 23,407 करोड़ रुपए  के कारोबार पर 438 करोड़ रुपए का एकीकृत मुनाफा कमाया। गोयल ने कहा, कंपनी ने मार्च 2017 तक एक साल में अपने ऋण में 1902 करोड़ रुपए की कटौती की है और बीते दो साल में उसके ऋण में एक तिहाई कमी आई है।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एतिहाद के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी के वित्तीय निष्पादन में सुधार की एक प्रमुख वजह है। उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि एतिहाद एयरवेज, जेट एयरवेज के साथ अपनी तीन साल पुरानी इक्विटी भागीदारी से हटने की योजना बना रही है। 
 
गोयल ने कहा कि वह किसी अन्य भागीदार की तलाश नहीं कर रहे। उन्होंने कहा, ‘हमारी भागीदारी किसी अन्य निवेशक को बेचने की कोई योजना नहीं है। साथ ही हमारी भागीदार एतिहाद की भी जेट एयरवेज में अपने निवेश को बेचने की कोई मंशा नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि अबूधाबी की एतिहाद ने अप्रैल 2013 में जेट में 24 प्रतिशत इक्विटी के लिए 2069 करोड़ रुपए का निवेश किया। हालांकि हाल ही में इस तरह की अटकलों ने जोर पकड़ा कि दोनों भागीदारों में सब ठीक ठाक नहीं चल रहा और वे अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar: शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का संकेत?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मराठा नेता जरांगे पाटिल के पीछे हटने से मराठवाड़ा में मौका-मौका?

हिप्‍पो मू डेंग ने की भविष्‍यवाणी, बताया कौन बनेगा अमेरिका का प्रेसिडेंट?

अमेरिकी चुनाव से पहले क्यों घबरा रहे हैं निवेशक, कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?

मदरसा बोर्ड की वैधता बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

अगला लेख