Share Market Today: 5 दिन की गिरावट के बाद Sensex 147 अंक चढ़ा, Nifty मामूली नुकसान में

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.68 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार बुधवार को 'महाशिवरात्रि' के मौके पर बंद रहेंगे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (19:38 IST)
Share bazaar: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा और मानक सूचकांक 147 अंक के लाभ में रहा। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,602.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.67 अंक तक चढ़ गया था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मामूली नुकसान में रहा।
 
सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे : सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में हालांकि 6ठे दिन गिरावट जारी रही और यह मामूली 5.80 अंक यानी 0.03 प्रतिशत फिसलकर 22,547.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में औषधि, धातु और आईटी शेयरों में बिकवाली से निफ्टी नुकसान में रहा। विश्लेषकों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच अमेरिका तथा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख को देखते हुए निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।ALSO READ: विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से दूरी, फरवरी के आखिरी हफ्ते कैसी रहेगी चाल?
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत के लाभ में रहा : सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत के लाभ में रहा। भारती एयरटेल में 2.55 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, जोमैटो, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, पावरग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,542.45 अंक यानी 2 प्रतिशत नीचे आया था।
 
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि हल्के कारोबार में मानक सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से निवेशकों ने सतर्क रवैया अपनाया। वैश्विक अनिश्चितताओं के साथ एफआईआई की बिकवाली जारी रहने के साथ निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। मौजूदा स्थिति से वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के मासिक निपटान से पहले बाजार में उत्साह का अभाव दिख रहा है।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में सीमित दायरे में रहा। इसका कारण इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों का निपटान है।ALSO READ: Share Market Today: Sensex और Nifty ने कमजोर शुरुआत के बाद की वापसी, बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे
 
उन्होंने कहा कि उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता से छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। निकट भविष्य में रुपए पर लगातार दबाव बने रहने, एफआईआई की मौजूदा निकासी और शुल्क संबंधित गतिविधियों के साथ बाजार धारणा सतर्क बने रहने की संभावना है।
 
नायर ने कहा कि अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय कीमत सूचकांक (पीसीई) आंकड़ा और भारत तथा अमेरिका दोनों में जीडीपी आंकड़े जारी होने हैं। ये आंकड़े केंद्रीय बैंक का मौद्रिक रुख तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 6,286.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,185.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 76385 अंक पर पहुंचा, Nifty भी चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 74.68 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.68 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार बुधवार को 'महाशिवरात्रि' के मौके पर बंद रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : कारगिल सरीखे लघु युद्ध हो सकते हैं सीमाओं पर, सेना हमले का जवाब देने की तैयारी में

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Weather Update: प्रचंड गर्मी का दौर जारी, IMD का बारिश और लू का अलर्ट, जानें देशभर का ताजा मौसम

Pahalgam Terror Attack : सिंधु जल संधि खत्म होने से कैसे बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान?

अगला लेख