Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैफे मोबाइल का नया 4जी स्मार्टफोन शाइन एम 815

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैफे मोबाइल का नया 4जी स्मार्टफोन शाइन एम 815
, सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (21:30 IST)
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसैट ब्रांड मैफे मोबाइल ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन ‘शाइन एम 815 ’ बाजार में पेश करने की घोषणा की है।
 
कंपनी के बयान के अनुसार ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में पांच ईंच की स्क्रीन, एक जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी व पांच एमपी का कैमरा है।
 
इसके अनुसार 4999 रुपए की कीमत में शाइन एम 815 दो रंगों में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सावरिया इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित यह ब्रांड इस सीरिज में एम820 तथा एम810 स्मार्टफोन पहले ही पेश कर चुका है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला कोच में पुरूष घुसा, लडकी ने छलांग लगाई