मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं लिया वेतन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (17:43 IST)
Reliance Chairman Mukesh Ambani: पेट्रोलियम से लेकर दूरसंचार और खुदरा क्षेत्रों में कार्यरत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया है। हालांकि, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी के बच्चों को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए ‘सिटिंग फीस’ और ‘कमीशन’ मिला है।
 
2019-20 तक सालाना 15 करोड़ रुपए लेते थे : ‘सिटिंग फीस’ कंपनी के निदेशक मंडल के स्वतंत्र सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए दी जाती है। अंबानी (67) ने वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपए पर सीमित रखा था। वित्त वर्ष 2020-21 से उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण तब तक अपना वेतन छोड़ने का विकल्प चुना, जब तक कंपनी और उसके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर वापस नहीं आ जाते।
 
कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उन्हें वेतन, भत्ते के साथ-साथ सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में ‘शून्य’ राशि मिली। अंबानी 1977 से रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल हैं। अंबानी जुलाई, 2002 में अपने पिता और समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से चेयरमैन हैं। मुकेश अंबानी को पिछले साल ही रिलायंस के प्रमुख के रूप में अप्रैल, 2029 तक 5 साल के कार्यकाल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस अवधि के दौरान शून्य वेतन लेने का विकल्प चुना है।
 
‍मिलेगा भोजन और आवास व्यय : पिछले साल उनकी पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले विशेष प्रस्ताव में कहा गया कि हालांकि, वह कारोबारी यात्राओं के दौरान यात्रा, भोजन और आवास के लिए किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए हकदार होंगे। इसमें जीवनसाथी और सहयोगी शामिल हैं। इसमें कहा गया था कि कंपनी अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करेगी और इसके लिए कंपनी द्वारा वहन किए गए खर्च को अनुलाभ नहीं माना जाएगा। अंबानी की संपत्ति 109 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
 
उनके और उनके परिवार के पास रिलायंस के 332.27 करोड़ शेयर या 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी से उन्हें और उनके परिवार को 2023-24 के लिए 3,322.7 करोड़ रुपये की लाभांश आय प्राप्त होगी, जिसके लिए कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश घोषित किया है।
 
चचेरे भाई लेते हैं 25 करोड़ : अंबानी के चचेरे भाइयों निखिल और हितल मेसवानी का पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2023-24 में क्रमशः 25.31 करोड़ रुपए और 25.42 करोड़ रुपए हो गया। दोनों का पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2022-23 में 25-25 करोड़ रुपए था। इसमें 17.28 करोड़ रुपए का कमीशन शामिल है (जो पिछले दो वित्त वर्षों से यथावत है)।
 
कार्यकारी निदेशक पीएमएस प्रसाद का पारिश्रमिक बढ़कर 17.93 करोड़ रुपए हो गया। उन्हें 2022-23 में 13.50 करोड़ रुपए का वेतन मिला, जिसमें 2021-22 के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन शामिल हैं, जिसका भुगतान 2022-23 में किया गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में उन्होंने 11.89 करोड़ रुपए का पारिश्रमिक प्राप्त किया।
 
नीता अंबानी को कितना मिलता है कमीशन : अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 28 अगस्त, 2023 तक कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक थीं। उन्होंने 2 लाख रुपए ‘सिटिंग फीस’ के रूप में और 2023-24 के लिए 97 लाख रुपये ‘कमीशन’ लिया। उनके तीन बच्चों - ईशा, आकाश और अनंत को पिछले साल अक्टूबर में शून्य वेतन पर निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया था। तीनों को ‘सिटिंग फीस’ के रूप में चार-चार लाख रुपए और ‘कमीशन’ के तौर पर 97 लाख रुपए मिले।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

GST काउंसिल के बड़े फैसले : नमकीन, कैंसर की दवा के घटेंगे दाम, जानिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या फैसला हुआ

Kolkata Doctor Case : वकील बोले- पीड़िता को न्याय दिलाना जरूरी, अस्पतालों में अनुचित प्रथाओं के आरोप भी गंभीर

NIA की चार्जशीट में खुलासा, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस पर करने वाला था ब्लास्ट ISIS

अगला लेख