नई दिल्ली। घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट बुधवार, 13 अक्टूबर के लिए जारी कर दिए हैं। बुधवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतें बीते दिन चेन्नई और कोलकाता में 4 से 5 पैसे तक बढ़ी थीं।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.44 रुपए तथा डीजल 93.17 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपए व डीजल की कीमत 101.03 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.09 रुपए जबकि डीजल का दाम 96.28 रुपए लीटर है, वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.79 रुपए लीटर है तो डीजल 97.59 रुपए लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।