ऑनलाइन ट्यूशन के लिए आया मोबाइल 'ऐप'

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2016 (18:57 IST)
नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी फ्लिपक्लास ने शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी पहल करते हुए छात्रों को ऑनलाइन एवं होम ट्यूशन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) फ्लिपट्यूटर लांच किया।
 
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत द्विवेदी ने मंगलवार को यहां बताया, करीब आठ करोड़ रुपए के निवेश से शुरू किए गए इस ऐप के जरिए छात्रों के पास होम एवं ऑनलाइन ट्यूशन लेने के साथ ही अपने प्रश्न पूछने का भी विकल्प उपलब्ध है। 
 
द्विवेदी ने कहा, मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की तरह लिखकर या उसकी फोटो खींचकर सवाल पूछे जा सकते हैं। हमारे नेटवर्क में शामिल एक्सपर्ट इन प्रश्नों के जवाब चार से पांच मिनट में देंगे।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐप पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए विज्ञान एवं गणित विषय को शामिल किया गया है, लेकिन प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्नों की पूछ बढ़ने से भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सेवाएं भी उपलब्ध कराने की योजना है। इस प्लेटफॉर्म पर 10 हजार शिक्षक उपलब्ध हैं जिनके जरिए होम एवं ऑनलाइन ट्यूशन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
 
उन्होंने बताया कि होम ट्यूशन के लिए प्रति घंटा 300 से 1200 रुपए तक शुल्क तथा ऑनलाइन ट्यूशन के लिए इससे कम शुल्क लिया जाता है। वहीं ऐप पर प्रति प्रश्न 10 से 20 रुपए का शुल्क देना होगा। इस पर भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट को पहले रिचार्ज कराना होगा।
 
द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में ऐप के जरिए होम ट्यूशन सेवा हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तथा ऑनलाइन ट्यूशन सेवा भारत के साथ ही चार अन्य देशों में उपलब्ध कराई जा रही है। ऐप पर प्रश्नों के जवाब देने के लिए एक दिन में 2000 से अधिक प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं। (वार्ता)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा