पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत की उम्मीद नहीं, जीएसटी में लाने का सरकार का इरादा नहीं

Webdunia
शनिवार, 9 जून 2018 (20:22 IST)
शिमला। जनता अगर यह उम्मीद कर रही हो कि पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों में किसी तरह की राहत केंद्र सरकार उसे देगी तो उसे ऐसी उम्मीद पालने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने का भी केंद्र सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को यहां प्रदेश पार्टी के आई प्रकोष्ठ की एक कार्यशाला के इतर एक पत्रकार सम्मेलन में आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए साफ कहा कि मोदी सरकार का पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

उन्होंने हालांकि ये संकेत दिए कि केंद्र सरकार एक दूरगामी नीति के तहत पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नियंत्रित करने के लिए एक दूरगामी नीति बनाएगी और इन कीमतों को जीएसटी दायरे में लाने की भी फिलहाल कोई योजना नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नियंत्रित करने के लिए इससे संबद्ध विभिन्न पक्षकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिरता और इराक में जारी गृह युद्ध के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछली केंद्र सरकार के मुकाबले वर्तमान सरकार के शासन में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रण में रही हैं।

मोदी सरकार पर उसके 'मेक इन इंडिया' मिशन को लेकर अक्सर हमला बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार का यह उत्तराधिकारी अपने विदेश दौरे के बाद अक्सर इस तरह की बयानबाजी करता है। भाजपा को सत्ता से बाहर रखने को लेकर उसके खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दलों के एकजुट होने को 'स्वार्थ का गठजोड़' तथा सत्ता पाने का लालच करार दिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख