पेट्रोल-डीजल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश के कई शहरों मं दाम पहुंचे 80 के पार

Webdunia
रविवार, 20 मई 2018 (16:13 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम रविवार को 76.24 रुपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, वहीं डीजल 67.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में यह वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में 4 हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम रविवार को 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े।

ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग-अलग होती हैं। दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं। रविवार की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपए प्रति लीटर हुआ था, वहीं डीजल के दाम भी उच्चतम स्तर पर आ गए हैं। सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया।

इसके बाद से इनकी कीमतों में लगातार 7वें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 1.61 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 1.64 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है, जहां इसका दाम 84.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपए प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपए, हैदराबाद में 80.76 रुपए व श्रीनगर में 80.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अधिसूचना के अनुसार कोलकाता में पेट्रोल अब 78.91 रुपए व चेन्नई में 79.13 रुपए प्रति लीटर है।

सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में 70.26 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपए प्रति लीटर है। जिन अन्य शहरों में यह 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक महंगा है उनमें त्रिवेंद्रम (73.34 रुपए), रायपुर (72.96 रुपए), गांधीनगर (72.63 रुपए), भुवनेश्वर (72.43 रुपए), पटना (72.24 रुपए), जयपुर (71.97 रुपए), रांची (71.35 रुपए), भोपाल (71.12 रुपए) तथा श्रीनगर (70.96 रुपए) हैं। मुंबई में डीजल 71.94 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.12 रुपए व चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति तथा चेन्नई में 71.32 रुपए प्रति लीटर है। सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपए प्रति लीटर है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झामुमो-कांग्रेस ने अटलजी के सपने को बर्बाद किया, झारखंड में बोले योगी

दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- ग्रैप-4 प्रतिबंधों में बिना अनुमति ढील न दी जाए

मणिपुर हिंसा का हल नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार कुछ सोच: RSS

शादी के बाद नई दुल्हन की ठुकराई थाली खाते हैं पति , जानिए थारू दुल्हन की पहली रसोई का अनोखा रिवाज

pollution in Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में, grap 4 के प्रतिबंध लागू

अगला लेख